ग्राम मे नुककड सभा के माध्यम से दी किसान तथा ग्रामीणों को साईबर ठगी की जानकारी
ग्राम मे नुककड सभा के माध्यम से दी किसान तथा ग्रामीणों को साईबर ठगी की जानकारी
कटनी।। पुलिस ने ग्राम बकलेहटा ग्राम मे नुककड सभा के माध्यम से किसान तथा ग्रामीणों कि जमा पुजी को साईबर ठगी के माध्यम से बचने के ऊपाय बताए एंवम सोसल मीडिया एकाउंट फेसबुक, वाट शाप, को भी सुरक्षित तरीके से ईस्तेमाल करने के संबध मे तथा यातायात एवं नशा मुक्ति को लेकर जन जागरण अभियान चलाया गया जिसमे अधिक संख्या में लोग उपस्थित रहे सलैया चौकी के इस प्रयास से क्षेत्र के लोग ने बढ चढ कर हिस्सा लिया जिसके बाद ग्राम में साईबर संबधी अपराधो मे कुछ हद तक कमी होना निशचित है। वही ग्राम गुना में नुक्कड़ सभा लेकर ग्राम वासियों को सायबर अपराधों से बचाव सड़क दुर्घटना संबंधी बचाव तथा नशा के दुष्परिणाम के संबंध में जानकारी दी गई। सभा में महिला,पुरुष एवं बच्चे उपस्थित रहे।