टीका लगने के बाद मासूम की मौत

उमरिया। मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम रक्सा के रिझौहा गांव निवासी शंभु लाल पिता किरची बैगा उम्र 28 वर्ष ने अपने 2 माह के मासूम शेलु बैगा को गांव में टीका लगवाया था, टीका के कुछ ही देर में उसे बुखार आया, जिसके बाद इलाज के दौरान मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उसकी मृत्यु हो गई है। पुलिस ने पीएम एवं मर्ग कायम कर विवेचना मे लिया है। सीएमएचओ आर.के.मेहरा ने बताया कि जन्म के समय ही मृत मासूम का वजन करीब एक किलो था, मासूम का पेट भी फुला था और उल्टी भी बार-बार हो रही थी, जिला अस्पताल में कई दिनों तक इलाजरत भी चल रहा था, बच्चे की मृत्यु टीके से नही बल्कि सांस नली में दूध फंसने से हुई है। इस मामले में एक बड़ा सवाल यह भी है कि बच्चा अगर कुपोषित था, तो उसका इलाज क्यों नही किया गया। मासूम की मौत किन कारणों से हुई है, यह तो पीएम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो सकेगा, परन्तु टीका लगने के चंद घंटे के अंदर मृत्यु से शोक में है।