राष्ट्रीय एकता दिवस पर वृक्षारोपण से दी एकता और पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा
 
                राष्ट्रीय एकता दिवस पर वृक्षारोपण से दी एकता और पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा
कटनी। देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर आज राष्ट्रीय एकता दिवस के तहत पुलिस अधीक्षक कार्यालय कटनी परिसर में रन फॉर यूनिटी के उपरांत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य एकता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जिम्मेदारी के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना रहा। वृक्षारोपण के माध्यम से हरियाली बढ़ाने और प्रकृति की रक्षा करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, संयुक्त कलेक्टर प्रदीप मिश्रा, एसडीएम प्रमोद चतुर्वेदी, नगर निगम आयुक्त सुश्री तपस्या परिहार, जनप्रतिनिधि दीपक टंडन, सुरेश सोनी, अंकिता तिवारी, रक्षित निरीक्षक संध्या राजपूत सहित कलेक्ट्रेट, प्रशासन एवं खेल विभाग के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
सभी ने इस अवसर पर संकल्प लिया कि लगाए गए वृक्षों की नियमित देखभाल करेंगे और स्वच्छता व हरियाली को बढ़ावा देते हुए एकता के साथ प्रकृति संरक्षण का संदेश समाज तक पहुँचाएंगे।
 
                                             
                                             
                                             
                                        