आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में रूचि न लेने वाले 10 कर्मचारियों के वेतन काटने के निर्देश

0

आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में रूचि न लेने वाले 10 कर्मचारियों के वेतन काटने के निर्देश

कटनी।। जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ करनें तथा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से आयोजित की जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा हेतु कलेक्टर दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में कार्यालय कलेक्ट्रेट में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिशिर गेमावत भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान कलेक्टर द्वारा मुख्य रूप से आयुष्मान भारत निरामयम् योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों नि:शुल्क स्वास्थ्य उपचार की सुविधा हेतु जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बनाये जाने वाले आयुष्मान कार्ड की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिले की प्रगति लक्ष्य के विरूद्ध संतोषजनक नही पाये जाने पर गहन नाराजगी व्यक्त कर कम प्रगति उक्त कार्य में निम्न प्रदर्शन करनें वाले दस कर्मचारियों के विरूद्ध 10 दिवस का वेतन कटौती के निर्देश दिये गये। समीक्षा के दौरान विकासखंड विजयराघवगढ़ के उपस्वास्थ्य केन्द्र कारीतलाई के एमपीडब्ल्यू सतीष शुक्ला के अनुपस्थित रहनेे एवं आयुष्मान कार्ड की प्रगति निम्न स्तर, बाटम 10 में प्रदर्शित होने पर सतीष शुक्ला एमपीडब्ल्यू के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही करनें के निर्देश कलेक्टर ने दिए। बैठक के दौरान सीएमएचओ डॉ आर.के अठ्या, सहित स्वास्थ्य विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला तथा विकासखंड स्तरीय समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed