पन्ना तिराहा में चला अचानक कुठला पुलिस की सघन वाहन चैकिंग
पन्ना तिराहा में चला अचानक कुठला पुलिस की सघन वाहन चैकिंग
कटनी।। कुठला पुलिस के द्वारा अचानक ही सघन वाहन चैकिंग अभियान शुरू किया गया जिसमे संदिग्धों की चेकिंग की गई साथ ही यातायात नियमों का पालन कराया गया जिसमें कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में थाना कुठला क्षेत्रान्तर्गत पन्ना तिराहा के पास सघन वाहन चैकिंग की गई । जिसमें यातायात के नियमों व रेड लाईट का पालन करने वालो कोसमझाइस दी गई। आटो एवं ई रिक्शा चालकों और संदिग्धो को किया चैक किया तथा रेड लाईट का पालन करने हेतु हिदायत दी गई । पन्ना तिराहे पर अचानक हुई कुठला पुलिस की इस कार्यवाही से अचानक हड़कम्प मचा गया जिसे देखकर आने जाने वाले लोग भौचक रह गये । यातायात संकेतो का उल्लंघन करने पर वाहन चालको के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की कर जुर्माना शुल्क प्राप्त किया गया । क्षेत्र की जनता ने कुठला पुलिस की इस कार्यवाही की सराहना की है । पुलिस की इस कार्यवाही मे निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में उप निरी. के के सिंह, सहायक उप निरीक्षक मनसुख लाल साहू , प्रधान आरक्षक राहुल मिश्रा, आर सत्येन्द्र सिंह, एवं अन्य स्टाफ की मौजूदगी रही है ।