जिले में अवैध फटाका व्यापारियों और फटाका दुकानों की जांच शुरू

जिले में अवैध फटाका व्यापारियों और फटाका दुकानों की जांच शुरू
कटनी।। हरदा में हुई पटाखा फैक्ट्री में अग्निकांड के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश के बाद कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अवि प्रसाद के द्वारा जिले में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को अवैध फटाका व्यापारियों और फटाका दुकानों की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इस संबंध में कलेक्टर श्री प्रसाद ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी SDM , SDOP , तहसीलदार और TI को विस्तृत निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया भी वर्चुअली जुड़े रहे। कलेक्टर ने मंगलवार को ही आदेश जारी कर विस्फोटक अधिनियम और नियम का पालन कराने अनुविभाग, तहसील और थानावार अधिकारियों का दल गठित कर दिया था। जिसके बाद समस्त गठित जांच अधिकारीयों नें बुधवार की सुबह से ही फटाका फैक्ट्रियों और दुकानों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जिसके तहत एक्सप्लोसिव जांच ग्राम लमतरा,
नरेश गुप्ता आजाद चौक दुकान, लमतरा स्तिथ फुलझड़ी फैक्ट्री की जांच की गईं,एक्सप्लोसिव मैगजीन एसीसी का एसडीओपी टीआई के साथ संयुक्त निरीक्ष किया गया साथ ही उमरियापान मे सस्पेक्टेड स्थलों, दुकानों, पूर्व अस्थायी अनुज्ञप्ति धारको के प्रतिष्ठानो मे जाँच की गई। तहसील रीठी मे देवगांव, विस्फोटक फैक्ट्री का संयुक्त निरीक्षण, गठित जांच अधिकारीयों द्वारा किया गया। ग्राम तेवरी में विस्फोटक सामग्री की जांच SDM, SDOP, और TAHSHILDAR एवं ,TI की मौजूदगी में संयुक्त जांच की गई। तहसील बरही ग्राम सलैया में एक्सप्लोसिव भंडारण, जय बजरंग ड्रिलिंग का संयुक्त निरीक्षण किया गया। तहसील ढीमरखेड़ा में घर में अवैध पटाखे जब्त किए गए। जांच के दौरान कमलेश पिता गरीबदास, ढीमरखेड़ा के निजी आवास से अवैध रूप से रखे फटाखे जप्त किये गए ।