आईफोन दान पेटी में गिरा, मंदिर प्रशासन ने लौटाने से किया इनकार
सूरज श्रीवास्तव
चेन्नई के पास थिरुपुरुर स्थित अरुलमिगु कंदस्वामी मंदिर में एक अनोखी घटना सामने आई है। दिनेश नामक श्रद्धालु अपने परिवार के साथ मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे। पूजा के दौरान जब वे जेब से चढ़ावे की राशि निकाल रहे थे, तो उनका कीमती आईफोन गलती से दान पेटी में गिर गया।
दिनेश ने तुरंत मंदिर प्रशासन से संपर्क किया और मोबाइल वापस करने की गुहार लगाई। लेकिन मंदिर प्रशासन ने इसे लौटाने से इनकार कर दिया। प्रशासन का कहना था कि परंपरा के अनुसार, दान पेटी में गिरा हुआ हर सामान देवता के नाम होता है और उसे लौटाना संभव नहीं है।
हालांकि, प्रशासन ने दिनेश को फोन का सिम कार्ड और डेटा निकालने की अनुमति दी। लेकिन मोबाइल वापस नहीं करने की बात पर दिनेश और उनके परिवार को निराशा हुई।
यह घटना न केवल अनोखी है, बल्कि धार्मिक परंपराओं और आधुनिक तकनीक के टकराव का उदाहरण भी है।