खुलेआम अनूपपुर जिले में चल रहा आईपीएल का सट्टा

0

संकल्प लेकर अतुल, रवि, प्रभात सहित ने बिगाड़ी फिजा

शहडोल। जिला मुख्यालय समेत कोतमा, बिजुरी, बदरा में इन दिनों आईपीएल सट्टे का बोलबाला है। ऐसे कई अड्डे हंै जहां कई मोबाईल सेट के माध्यम से आईपीएल पर सट्टा लगाया जा रहा है। ऐसे में युवा वर्ग सट्टे की गिरफ्त में फंसते जा रहा है। जिस प्रकार मैच के दौरान चौका, छक्का लगाने पर चीयर लीडर्स का उत्साह देखते ही बनता है, ठीक उसी प्रकार इस कारोबार में हर रोज दो-चार मालामाल हो रहे हैं, जबकि सैकड़ों युवा कर्ज और कंगाली के दलदल में फंसते जा रहे हैं। संकल्प, ने जिला मुख्यालय में इस अवैध कारोबार की कमान सम्हाल रखी है, तो वहीं बदरा में अतुल, रवि सहित पाण्डेय ने युवाओं को इस खेल आदत डाल दी है।
सट्टे में मिलने वाली और लगने वाली रकम का हिसाब किताब बिना किसी लिखा पढ़ी के इस प्रकार ट्रांसफर कर दी जाती है कि किसी को कानों कान खबर नहीं हो पाती। यह रकम तो कभी कभी लाखों तक पहुंच जाती है, लेकिन उसके बाद भी न तो लेने वाले का न ही देने वाले का ईमान कभी डगमगाता है। हॉ इतना जरूर होता है कि कभी कभार किसी मिस अंडर स्टैंडिंग की वजह से लेन देन में विवाद होता है, लेकिन उसके लिये भी संचालनकर्ता मोबाइल में बुक कराई गई राशि और रनों की संख्या की रिकार्डिंग आसानी से खिलाड़ी को सुना देेते हैं। जनापेक्षा है कि इस मामले में कप्तान त्वरित कार्यवाही करते हुए आईपीएल सट्टे में खेलने और खिलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करें, जिससे इस अवैध कारोबार पर अंकुश लग सके।
कोयलांचल में आईपीएल में हर दिन दांव लग रहे हैं, प्रभात होते ही खुद को माननीय का खास बताने वाले अतुल, रवि को संरक्षण दे रहे हैं, बीट प्रभारियों को उनका हिस्सा देकर इस मामले में जमकर मलाई छानी जा रही है, अतुल बाकियों से आगे बढक़र जुआं के फड़ का संचालन भी करवा रहा है, इन लोगों के मोबाइलों की अगर सायबर सेल जांच करे तो, कई वर्दीधारी सहित सफेदपोशों के नंबर लगातार इनसे जुड़े होने के भी प्रमाण सामने आ सकते हैं। मजे की बात तो यह है कि आईपीएल अपने शबाब पर है, लेकिन कप्तान को धोखे में रखकर आज तक आईपीएल के इन खिलाडिय़ों तक वर्दी नहीं पहुंच पाई है।
जिला मुख्यालय में संकल्प नामक व्यक्ति द्वारा आईपीएल के इस कारोबार को अमली जामा पहनाया जा रहा है, हर दिन लाखों के दांव लगने की चर्चा अब किसी से छुपी नहीं है, कप्तान अगर एक बार स्पेशल टीम से संकल्प की कुण्डली निकलवाये तो, युवा पीढ़ी के साथ कई परिवार बर्बाद होने से बच जायेंगे, चर्चा है कि अतुल, रवि और संकल्प की तिकड़ी जिले में नशे के कारोबार को भी बढ़ावा देने का बीड़ा उठा लिया है, चर्चा है कि कोयलांचल में अतुल-रवि की जोड़ी जिले के अपने आका से सफेद परी के अलावा नशीली दवाओं का भी अवैध कारोबार में हाथ आजमा रहे हैं, हालाकि इस मामले में कितनी सत्यता है, यह तो पुलिस की जांच के बाद ही सामने आ सकता है।
आईपीएल सट्टे को अब जिले में वैधता दे देनी चाहिए, बदरा के चुनिंदा लोगों को बीते 4-5 माह पूर्व छत्तीसगढ़ पुलिस ने पकड़ा था, चर्चा है कि इस दौरान इनकी खूब खातिरदारी भी वर्दीधारियों ने की थी, लेकिन इस बार अतुल, रवि ने प्रभात के संरक्षण में अपने तार महादेव एप के साथ दुबई से जोड़ लिए है, मजे की बात तो यह है कि उक्त मामले की खबर संभागीय मुख्यालय तक पहुंच चुकी है, लेकिन स्थानीय पुलिस सहित जिले के कप्तान को इसकी भनक तक नहीं लग पा रही है। युवा अपने घर की जमा पूंजी तक सटोरियों को दे चुके हैं। उनके परिवार आर्थिक रूप से बर्बादी की कागार पर पहुंच चुके हैं। क्रिकेट पर सट्टा खेलने के शौकीन प्रत्येक मैच के परिणाम से लेकर एक-एक बॉल पर लगने वाले शॉट, कैच, रन से लेकर हार-जीत पर दाव लगाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed