बड़वाड़ा एवं ढीमरखेड़ा धान खरीदी केंद्र में अनियमितता, नायब तहसीलदार ने लगाई फटकार
बड़वाड़ा एवं ढीमरखेड़ा धान खरीदी केंद्र में अनियमितता, नायब तहसीलदार ने लगाई फटकार
कटनी ॥ बड़वारा की नायाब तहसीलदार सुनीता मिश्रा ने विलायतकला में धान खरीदी में अनियमितता पाए जाने व खरीदी प्रभारी लखन पटेल केंद्र से नदारत होने पर केंद्र में मौजूद कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। जिले के बड़वारा व ढीमरखेड़ा में धान खरीदी केंद्रों में अनियमितता की सूचना मिलते ही बड़वारा की नायाब तहसीलदार सुनीता मिश्रा सभी धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करने पहुँची, जैसे ही विलायतकला नम्बर 01 के खरीदी केंद्र पहुँची तो वहां खरीदी प्रभारी लखन पटेल ही नदारत थे और जो धान बिना पंखा लगाए ली जा रही थी उसे देख नायाब तहसीलदार सुनीता मिश्रा ने खरीदी केंद्र में मौजूद खरीदी प्रभारी के कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई ,पूरे खरीदी केंद्र से खरीदी गई धान का रिकॉर्ड चेक कर वहां से निकल गई।