पांच से कम मतदाता पुनरीक्षण पंजीकरण कार्य करने वाले बीएलओ को जारी करें नोटिस: प्रवास

3 एवं 4 को विशेष अभियान चलाकर करें मतदाता पुनरीक्षण पंजीकरण का कार्य
शहडोल। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय मध्यप्रदेश भोपाल के अधिकारी प्रवास जैन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अर्पित वर्मा ने की उपस्थिति में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के विराट सभागार में फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित हुआ। बैठक में प्रवास जैन 5 से कम मतदाता पुनरीक्षण पंजीकरण कार्य करने वाले बीएलओ को नोटिस देने के निर्देश देते हुए कहा कि जिले के सभी बीएलओ को घर-घर दस्तक देकर नए मतदाताओं का नाम जोड़ें और लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल करें।
उन्होंने कहा कि जिन का विवाह हो गया है, उन बेटियों का नाम काटा जाए, इसके साथ-साथ अगर मतदाताओं का नाम रिपीट है, उनका नाम भी काट कर मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य किया जाए, जिससे कि मतदाता सूची पूर्ण रूप से सही तरीके से बन सके। सभी रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर तथा बीएलओ व्हाट्सएप गु्रप बनाकर निर्वाचन कार्य के सूचनाओं का आदान प्रदान कर कार्य करें। 8 दिसंबर तक मतदाता का नाम जोडऩे एवं काटने का अभियान लगातार जारी रहेगा। जो बीएलओ लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल नहीं करते उनके विरुद्ध दो इंक्रीमेंट रोकने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।उप जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पित वर्मा ने कहा कि जिले में 3 एवं 4 दिसंबर को विशेष अभियान चलाकर मतदाता पुनरीक्षण पंजीयन कार्य घर-घर दस्तक देकर किया जाए। इसके लिए सभी बीएलओ को 50-50 मतदाताओं के नए नाम जोडऩे फॉर्म नंबर 6 भरने का लक्ष्य निर्धारित कर 10-10 बीएलओ के बीच एक मॉनिटरिंग अधिकारी नियुक्त कर प्रतिदिन उनके कार्य की समीक्षा किया जाए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कॉलेज, स्कूल, छात्रावास तथा बाजार आदि में बीएलओ को भेजकर फॉर्म नंबर 6 भराया जाना सुनिश्चित करें तथा कंप्यूटर में अपलोड कराएं।उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन के कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी इस बात का सभी रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर विशेष ध्यान रखें। इस कार्य के लिए स्कूल एवं कॉलेज के प्राचार्य, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सीडीपीओ व अन्य अधिकारी का सहयोग लेकर उनके मैदानी अमले को मतदाता पुनरीक्षण कार्य में सहयोग लेना सुनिश्चित करें।बैठक में संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पांडेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्रीमती प्रगति वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतपुर श्रीमती ज्योति सिंह परस्ते, डीआईओ एनआईसी अरविंद चौधरी, तहसीलदार अभयानंद शर्मा, के.एल. पनिका, निर्वाचन कार्यालय के कम्प्यूटर प्रभारी संजय खरे सहित जिले के समस्त रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निग आफिसर उपस्थित थे।
**********