कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय पहुंच कर पुत्र राघव को पिलवाई पोलियो की दवा,1 लाख 73 हजार 555 बच्चों को पल्स पोलियो वैक्सीनेशन की खुराक पिलाई जायेगी
![](https://halehulchal.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241208-WA0005-1024x458.jpg)
कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय पहुंच कर पुत्र राघव को पिलवाई पोलियो की दवा,1 लाख 73 हजार 555 बच्चों को पल्स पोलियो वैक्सीनेशन की खुराक पिलाई जायेगी
कटनी।। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने सपत्नीक जिला चिकित्सालय पहुंच कर अपने दो वर्षीय पुत्र राघव को पल्स पोलियो की दवा पिलवाई। कलेक्टर ने दो अन्य बच्चों को भी पोलियो की दवा पिलाकर रविवार को जिले में पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। कलेक्टर ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे अपने शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को नजदीकी बूथ मे ले जाकर पोलियो की दवा अवश्य पिलवायें। उन्होंने कहा कि अगर कोई बच्चा रविवार को दवा पीने से वंचित रहता है तो 9 एवं 10 दिसंबर को घर-घर जाकर दवा पिलाने की व्यवस्था की गई है। उल्लेखनीय है कि जिले में पल्स पोलियो अभियान के अतिरिक्त चरण के तहत 8 से 10 दिसंबर तक कुल 1670 बूथों में अभियान का आयोजन किया जायेगा। बूथ बी टाईप के 1386 , सी टाइप के 182 तथा 27 मोबाइल टीमों के 75 ट्रांजिट बूथों में जीरो से 5 वर्ष तक के 1 लाख 73 हजार 555 बच्चों को पल्स पोलियो वैक्सीनेशन की खुराक पिलाई जायेगी। इस कार्य हेतु 3 हजार 354 कर्मचारी तथा 162 सुपरवाइजर की ड्यूटी लगाई गई है। अभियान के दौरान 43 फोर व्हीलर वाहन एवं 242 टू व्हीलर वाहन संलग्न किये गये है।