2 जुलाई से दौड़ेगी पटरी पर जबलपुर-अम्बिकापुर-जबलपुर स्पेशल ट्रेन
बिलासपुर/शहडोल । रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 01265/01266 जबलपुर-अम्बिकापुर-जबलपुर के मध्य दैनिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है जो कि कोविड़ के बढ़ते प्रसार के कारण इस गाड़ी का परिचालन रद्द कर दिया गया था |
यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा को ध्यान में रखते हुये गाड़ी संख्या 01265 जबलपुर-अम्बिकापुर को 02 जुलाई 2021 से तथा गाड़ी संख्या 01266 अम्बिकापुर-जबलपुर को 03 जुलाई 2021 से आगामी सूचना तक पुनः चलाने का निर्णय लिया गया है |