जैतहरी चुनाव के नतीजे कांग्रेस 6, भाजपा 7 तथा 2 में निर्दलीय

0

कांग्रेस समर्थित निर्दलीय नेबढ़ाई भाजपा की चिंता नवोदित नेताओं ने डरा दिया कैबिनेट मंत्री का किला

*जैतहरी चुनाव के नतीजे कांग्रेसी 6 भाजपा 7 में 2 निर्दलीय*

*कांग्रेस समर्थित निर्दलीय ने बढ़ाई भाजपा की चिंता नवोदित नेताओं ने ढहा दिया कैबिनेट मंत्री का किला।*

*बृजेंद्र मिश्रा की रिपोर्ट*

अनूपपुर। जिले की जैतहरी नगर परिषद चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं कुल 15 वार्डों में से 6 पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और 7 पर भारतीय जनता पार्टी के पार्षद विजय हुए हैं वहीं 2 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशियों ने बाजी मारी है जिन दो निर्दलीयों ने जीत का परचम लहराया है उसमें दोनों ही कांग्रेश के पूर्व जिला अध्यक्ष नवनिर्वाचित पार्षद जयप्रकाश अग्रवाल के करीबी बताए जा रहे हैं यह भी बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के जो 7 प्रत्याशी चुनाव जीत कर आए हैं उनमें से 2 प्रत्याशी खुद अध्यक्ष की दौड़ में है यहां यदि भाजपा को नगर परिषद पर कब्जा करना होगा तो उसे बरगवां का इतिहास दोहराना पड़ेगा जहां भाजपाइयों में आपसी फूट के बाद कांग्रेस के तीन बागी भाजपा के खेमे में आ गए थे और कांग्रेसियों के समर्थन से भाजपा ने नगर परिषद पर कब्जा किया था जिन वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीत कर आए हैं उसमें वार्ड नंबर 14 से निर्दलीय प्रत्याशी भाजपा के प्रत्याशी को करारी हार दी थी यह भी बताया गया कि वार्ड नंबर 14 की सीट उसी समय निर्दलीय के झोली में चली गई थी जब यहां पर भारतीय जनता पार्टी ने नवोदित नेताओं को यहां का जिम्मा सौंपा था दरअसल कांग्रेश के अंदर खाने से जो खबर सामने आ रही है उसमें चुनाव से पहले ही स्पष्ट हो गया था कि यहां कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह का वजन कम करने और आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अंदर ही अंदर रामलाल गुटके द्वारा बिछाई जा रही विशात का शिकार हो चुके हैं यही वजह थी कि कभी राम लाल के सबसे करीबी माने जाने वाले कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह और मना गंज से भारतीय जनता पार्टी की जगह कांग्रेस के प्रत्याशियों को समर्थन मिलता रहा भारतीय जनता पार्टी ने शायद यहीं पर बड़ी भूल कर दी की उसने उन लोगों पर वार्ड की जिम्मेदारियां डाल दी थी जो कभी भी पार्टी के प्रति पूरी तरह से वफादार नहीं रहे यही नहीं यह अनूपपुर जिले का आखरी स्थानीय चुनाव होगा और इसके बाद विधानसभा चुनाव की तैयारियां और अनूपपुर सहित पुष्पराजगढ़ और कोतमा विधानसभा सीट के लिए दावेदारों की दौड़ यहां से भोपाल तक शुरू हो जाएगी ऐसी स्थिति में निकाय और ग्रामीण विकास विभाग में बैठे जनप्रतिनिधियों की महती भूमिका होगी हालांकि यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि विशाल सिंह अपनी प्रतिष्ठा वाली इस जैतहरी निकाय की सीट पर पुणे कब्जा कर पाते हैं या फिर कांग्रेश की परंपरागत सीट माने जाने वाली जैतहरी नगर परिषद पर क्षेत्र के कांग्रेसी अपना कब्जा कर पाते हैं कांग्रेश के लिए भी इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह विशाल के विधानसभा की है और यहां से शुरू से ही कांग्रेसका चेहरा पूर्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल रहे हैं परिषद की सामान्य सीट होने के कारण ही जयप्रकाश मैदान में उतरे थे और अबे चुनाव जीतकर परिषद ही पहुंच चुके हैं कांग्रेस की तरफ से तो यह स्पष्ट है कि जयप्रकाश अग्रवाल के अलावा कांग्रेश शायद ही किसी दूसरे चेहरे पर दांव खेले लेकिन भारतीय जनता पार्टी में अभी एक कशमकश और बढ़ेगी कांग्रेसी यदि दोनों निर्दलीयों को घेरने में सफल रहती है और अपने घर को बचा पाती है तो यह चुनाव बिसाहूलाल सिंह के लिए आने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल होने के कारण उनकी टिकट और उनका भविष्य भी तय करेंगे बहरहाल अभी सब कुछ भविष्य के गर्त में छुपा हुआ है और सिर्फ आकलन लगाए जा रहे हैं।

ये है पूरे आंकड़े

जैतहरी नगर परिषद के चुनाव परिणाम

01.वार्ड नंबर 1 कांग्रेश जयप्रकाश अग्रवाल 166/ रोहित bjp 141

02.वार्ड नंबर 2 भाजपा/ ऋषभ 186 रिंकी cong 99

03.वार्ड नंबर 3 भाजपा रविंद्र राठौर 242/ मनोज cong 88

04.वार्ड नंबर 4 भाजपा कैलाश मरावी 104/ कमलेश 91 निर्द

05.वार्ड नंबर 5 भाजपा बिट्टी कोल 185 /मुन्नी cong 154

06.वार्ड नंबर 6 निर्दलीय नारायण मोटवानी 103 / bjp आनन्द 34

07.वार्ड नंबर 7 बीजेपी सुनीता जैन 145/ निधि 116 cong

08.वार्ड नंबर 8 कांग्रेश शकीला 159/पुनम 93 निर्द

09.वार्ड नंबर 9 बीजेपी नवरत्नी शुक्ला 178 /ज्योति 123 cong

10.वार्ड नंबर 10 कांग्रेस कविता 149 /कुसुम 138 bjp

11.वार्ड नंबर 11 कांग्रेस जानकी 237/bjp देववती 94

12. वार्ड नंबर 12 भाजपा उमंग गुप्ता 227 /सुखलाल 88 निर्द

13.वार्ड नंबर 13 राजकिशोर राठौर 195/ रमेश 141 bjp

14.वार्ड नंबर 14 निर्दलीय 294 भूरी बाई/ bjp 107 रमसुलिया

15.वार्ड नंबर 15 कांग्रेश सविता नत्थू राठौर 232/ पूजा 123 निर्द

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed