जटवारा में हत्या कांड का खुलासा: शराब के नशे मे किया विवाद बना हत्या का कारण, बिट्टू ने ही कमलेश को डंडे से पीट पीट उतरा मौत के घाट पुलिस ने किया खुलासा आरोपी गिरफ्तार
जटवारा में हत्या कांड का खुलासा: शराब के नशे मे किया विवाद बना हत्या का कारण, बिट्टू ने ही कमलेश को डंडे से पीट पीट उतरा मौत के घाट पुलिस ने किया खुलासा आरोपी गिरफ्तार
कटनी।। एसपी अभिजीत कुमार रंजन ने कुठला थाना क्षेत्र के ग्राम जटवारा में 20 दिसंबर की रात को हुई एक व्यक्ति की नृशंस हत्या का खुलासा किया है। पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं घटना में प्रयुक्त डंडा और घटना के वक्त पहने कपड़े भी बरामद किए है। एसपी ने बताया कि कुठला थाने के ग्राम जटवारा मे शिव जी के मंदिर मे बने चबूतरे में 20 दिसंबर को कमलेश शर्मा का रक्त रंजित शव मिला था। मृतक का ग्राम के ही बिट्टू उर्फ बबलू भूमिया से 19 नवंबर की रात को शराब के नशे उसका विवाद हो गया। इसी बात को लेकर जब रात्रि करीब 11 बजे मृतक शिव मंदिर के चबूतरा पर बैठा था तब आरोपी डण्डा लेकर चबूतरे पर गया और मृतक पर लगातार डण्डे से प्रहार करके मार डाला और खून लगा डण्डा व घटना वक्त पहने हुये कपड़े अपने घर में घुपाकर रख दिया, घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी अभिजीत कुमार रंजन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया सहित नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा ने घटना स्थल का निरीक्षण कर कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे को निर्देश दिए थे। जिसके बाद थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे ने टीम का गठन किया। पुलिस की टीम ने संदेह के आधार पर ग्राम के ही बिट्टू उर्फ बबलू भूमिया को पकड़ कर पूछताछ की जिसमे उसने बताया कि 19 दिसंबर को रात 8 बजे लाला उर्फ कमलेश शर्मा से आरोपी बिट्टू उर्फ बबलू भूमिया का विवाद हो गया था इसी बात को लेकर उसने डंडे से लगातार प्रहार करके लाला उर्फ कमलेश की हत्या कर दी। फिर कपड़े घर मे छिपा दिया। कुठला पुलिस ने आरोपी से घटना मे प्रयुक्त डंडा और कपड़े जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सूझ-बूझ से सुलझा लिया अंधा हत्याकाण्ड की चुनौती
ग्राम जटवारा स्थित घटनास्थल बीच बस्ती में होने के कारण यह अंधा हत्याकाण्ड पुलिस के लिए चुनौती था जो पुलिस ने बड़ी ही सूझ-बूझ से सुलझा लिया है। आरोपी पेशे से पल्लेदारी करता है तथा इसका कोई भी आपराधिक रिकार्ड अभी तक प्रकाश मे नही आया है। पुरे मामले को सुलझाने मे निरीक्षक अभिषेक चौबे कुठला थाना प्रभारी,उप निरीक्षक के.के. सिंह, विनोद सिंह, सहायक उप निरीक्षक तीरथ तेकाम, श्याम नारायण सिंह, प्रधान आरक्षक रामेश्वर सिंह, अजय यादव, केशव मिश्रा, नन्दकिशोर, आरक्षक बालकृष्ण तिवारी, अजय पाठक, संजय यादव एवं अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।