सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी भोपाल में एमजेएमसी में गोल्ड मेडलिस्ट बनी सृष्टि मिश्रा, जिले का नाम किया रोशन

0

जीपीएम – सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी, भोपाल में आयोजित दीक्षांत समारोह में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की प्रतिभाशाली छात्रा सृष्टि मिश्रा ने वर्ष 2022 में एमजेएमसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) में गोल्ड मेडल प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

 

वर्तमान में सृष्टि मिश्रा मध्यप्रदेश मंत्रालय में संचार विशेषज्ञ (Communication Specialist) के पद पर कार्यरत हैं।

 

समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सृष्टि मिश्रा को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कुलपति सहित विश्वविद्यालय के अनेक अधिकारीगण उपस्थित रहे। केंद्रीय मंत्री ने सृष्टि को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।

 

सृष्टि मिश्रा प्रो कबड्डी स्टार खिलाड़ी संस्कार मिश्रा की बड़ी बहन हैं। जहाँ संस्कार मिश्रा ने प्रो कबड्डी जैसी प्रतिष्ठित लीग में खेलकर जिले का नाम गौरवान्वित किया, वहीं अब सृष्टि ने अपनी शैक्षणिक उपलब्धि से परिवार और जिले को गर्वान्वित किया है।

 

सृष्टि मिश्रा ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता सुश्री सुनीता मिश्रा, पिता एएसआई नवीन मिश्रा तथा अपने शिक्षकों और मार्गदर्शकों को देते हुए कहा कि—

 

“यह उपलब्धि निरंतर परिश्रम, आत्मविश्वास और परिवार के सहयोग का परिणाम है।”

 

उनकी इस सफलता से गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में खुशी की लहर है। स्थानीय नागरिकों और शुभचिंतकों ने सृष्टि मिश्रा को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने पूरे जिले का नाम रोशन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed