रेत माफिया पर बरसे जीतू पटवारी, अस्पताल की अव्यवस्था पर भी जताई नाराजगी

0
(अनिल तिवारी-7000362359 )
शहडोल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का शहडोल दौरा मंगलवार को कई मायनों में सुर्खियों में रहा। रीवा में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व. श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में शामिल होकर लौटते समय उन्होंने अचानक शहडोल जिले के अंतिम छोर देवलौंद थाना क्षेत्र में रेत से भरी गाड़ियों को रोक लिया। इस दौरान पटवारी खुद हाईवा में चढ़े और रेत की टीपी एवं रॉयल्टी की जांच की।
जांच के दौरान उन्होंने पाया कि रॉयल्टी स्लिप में न तो दिनांक अंकित थी और न ही समय का उल्लेख किया गया था। इससे नाराज होकर उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर वैध और अवैध रेत का निर्धारण कैसे हो रहा है। पटवारी ने कहा कि प्रदेश में इस समय रेत माफिया, शराब माफिया सहित अन्य माफिया हावी हैं और सरकार पूरी तरह माफियाओं के सुपुर्द हो चुकी है। उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से इस मुद्दे पर बात करने की बात भी कही।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मौके पर मौजूद अधिकारियों और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े किए। उनका कहना था कि शहडोल और आसपास के इलाकों में धड़ल्ले से रेत के ट्रक दौड़ रहे हैं, लेकिन शासन-प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है। पटवारी के अचानक निरीक्षण से रेत कारोबारियों और माफियाओं में हड़कंप मच गया।
रेत गाड़ियों की जांच के बाद पटवारी ने देवलौंद अस्पताल का भी औचक निरीक्षण किया। यहां अव्यवस्था और लापरवाही देख वे भड़क गए। अस्पताल परिसर में गंदगी और स्वास्थ्य सेवाओं में भारी कमी पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने स्टाफ को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में लोगों को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं, जो बेहद चिंताजनक है।
जीतू पटवारी ने साफ कहा कि कांग्रेस लगातार जनता की आवाज उठाती रहेगी और प्रदेश की जनता को माफियाओं और अव्यवस्था के खिलाफ लड़ाई में अकेला नहीं छोड़ेगी। उनके इस औचक दौरे ने एक ओर जहां रेत कारोबार में धांधली को उजागर किया, वहीं अस्पताल की खामियों पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed