जेके सीमेंट प्लांट हादसा: 4मजदूरों की मौत 20 से ज्यादा मजदूर घायल, कई मजदूर  कटनी जिला अस्पताल लाए गए कईयों को निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती…. देखे वीडियो क्या कहाँ प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने

0

जेके सीमेंट प्लांट हादसा: 4मजदूरों की मौत 20 से ज्यादा मजदूर घायल, कई मजदूर  कटनी जिला अस्पताल लाए गए कईयों को निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती
पन्ना/कटनी।। मध्य प्रदेश के पन्ना में एक सीमेंट प्लांट में बड़ा हादसा हुआ है. निर्माणाधीन हिस्से में छत की स्लैब डालते समय सेंटरिंग गिर गई, जिससे तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई.जबकि एक मजदूर की मौत कटनी जिला चिकित्सालय लाते समय हों गईं। लगभग 20 से अधिक मजदूरों के घायल होनें की जानकारी प्राप्त हुई हैं। घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल रहा लगातार बचाव कार्य जारी रहा। यह दुर्घटना पन्ना सीमेंट फैक्टरी में हुई है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई है.एसडीओपी ने घायलों और मृतकों की जानकारी दी है। गौरतलब है कि सिमरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पवई इलाके के ग्राम पगरा स्थित जेके सीमेंट की फैक्ट्री में निर्माणाधीन छत की स्लैब गिर गई। इस हादसे में 4 मजदूरों की मौत हों गईं।
वही कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई गंभीर रूप से घायल मजदूरों को कटनी जिला अस्पताल व निजी अस्पतालों में भी भर्ती कराया गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिमरिया थाना अंतर्गत मुरैना और पगारा के बीच हरिद्वार केन में जेके सीमेंट का दूसरा प्लांट बनाया जा रहा है। प्लांट की लाइन टू का काम रोजाना की तरह चल रहा था। तभी दूसरे और तीसरे माले की शटरिंग एकाएक नीचे गिर गई। नीचे कई मजदूर काम कर रहे थे जो कि शटरिंग की चपेट में आ गए।
वीडी शर्मा ने दिए जांच के आदेश
वहीं इस घटना को लेकर खजुराहो सांसद व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने वीडियो जारी कर एक संदेश दिया है. जहां राहत व बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं.पन्ना में स्थित फैक्ट्री प्लांट में हुई गंभीर दुर्घटना के बाद शासन- प्रशासन एक्टिव मोड में है. इस हादसे के बाद खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने जिला प्रशासन से चर्चा की और घायलों को त्वरित राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही, उन्होंने सभी घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने को भी कहा है.।

इस खबर पर लगातार अपडेट के लिए टीम कार्य कर रही है। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर आप तक पंहुचा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed