यातायात पुलिस और नगर निगम की संयुक्त कार्यवाही अतिक्रमण हटाया, सड़क किनारे खड़े वाहनों पर भी कसा शिकंजा

यातायात पुलिस और नगर निगम की संयुक्त कार्यवाही अतिक्रमण हटाया, सड़क किनारे खड़े वाहनों पर भी कसा शिकंजा
कटनी।। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा शहर के उपनगरीय क्षेत्र में कार्यवाही की गई।
यह कार्यवाही पंचायत तिराहा, तांगा स्टैंड एवं कैंप क्षेत्र में की गई, जहां सड़क किनारे अवैध रूप से अतिक्रमण कर बैठे वेंडरों को हटाया गया। साथ ही सड़क किनारे खड़े वाहनों को भी मौके से हटवाया गया, जिससे यातायात व्यवस्था सुचारु हो सके। इस दौरान अधिकारियों ने आसपास के दुकानदारों को भी सख्त निर्देश दिए कि वे अपने प्रतिष्ठानों के सामने अनावश्यक रूप से वाहन खड़ा न होने दें और सार्वजनिक मार्ग में अतिक्रमण से बचें, अन्यथा अगली बार कठोर कार्रवाई की जाएगी। जनहित और सुगम यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेंगी।