कलेक्टर के प्रयासों से काजल को मिला 11वीं में दाखिला

0

कलेक्टर के प्रयासों से काजल को मिला 11वीं में दाखिला

कटनी – कलेक्टर Avi Prasad के संवेदनशील प्रयासों की वजह से काजल के सपनों को नई उड़ान मिलने जा रही है। कलेक्टर की पहल पर काजल चक्रवर्ती का दाखिला शहर की केसीएस स्कूल में कराया गया है। स्कूल की कक्षा ग्यारहवीं में प्रवेश मिलने से खुश काजल का चेहरा खिल उठा है और पढ़- लिखकर आंखों में सुंदर भविष्य गढ़ने के सपनों को पंख लग गए हैं। कैलवारा खुर्द निवासी काजल चक्रवर्ती पिता संतोष चक्रवर्ती शासकीय पुरवार हाई स्कूल शिवनगर की कक्षा दसवीं की छात्रा थी । कक्षा दसवीं में सप्लीमेंट्री आने की वजह से काजल ने शिक्षा विभाग की ‘‘रुक जाना नहीं’’ योजना के तहत परीक्षा देकर द्वितीय श्रेणी में दसवीं की परीक्षा पास की। काजल के चाचा शिवप्रकाश चक्रवर्ती बताते हैं कि ‘‘रुक जाना नहीं’’ योजना का परीक्षा परिणाम देर से आने की वजह से, काजल का स्कूल की कक्षा ग्यारहवीं में दाखिला नहीं हो पा रहा था। ऐसे में कलेक्टर श्री प्रसाद उन्हें उम्मीद की आखिरी किरण के रूप में दिखे। मैंने उन्हें पूरी वस्तुस्थिति से अवगत कराया और बताया कि स्कूल में दाखिला नहीं मिलने पर काजल बिटिया का भविष्य अंधकारमय होने और साल खराब होने की बात बताई। इस पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा -चिंता मत करें, काजल का केसीएस स्कूल कटनी में दाखिला करवा देते हैं। वर्तमान में कलेक्टर के प्रयासों से काजल को कक्षा 11वीं में प्रवेश मिल चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed