कलचुरी समाज ने हर्षोल्लास से मनाई होली

0

उन्मुक्त वातावरण में खूब उड़े रंग गुलाल

शहडोल – जिले के क्षत्रिय कलचुरी समाज, कोयलांचल क्षेत्र, धनपुरी-बुढ़ार के द्वारा रंगपंचमी के अवसर पर दिनांक 19 मार्च को होली मिलन कार्यक्रम हर्ष और उल्लास से मनाई गई। सर्वप्रथम भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं पुष्पमाला अर्पित कर भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी के ललाट पर सभी ने गुलाल का तिलक लगाया।

तत्पश्चात होली मिलन कार्यक्रम में उपस्थित जनों ने संगीत के धुन में एक दूसरे के मस्तक पर गुलाल का तिलक लगाया व एक-दूसरे को होली की बधाई दी वहीं बच्चों ने भी खूब गुलाल उड़ाया। सभी होली के गीतों पर खूब थिरके महिलाओं के मनमोहक सामूहिक नृत्य की प्रस्तुतियों ने तो सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी ने स्वादिष्ट स्वल्पाहार का लुत्फ उठाया।स्वजातीय जनों ने कहा कि हमें अपने त्योहारों को उन्मुक्त होकर उल्लास भाव एवं पवित्र मन से मनाना चाहिये क्योंकि सनातन धर्म में प्रत्येक त्योहारों को मनाने के पीछे विशेष महत्व होता है। होली में अबीर गुलाल से नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

 

इनकी रही उपस्थिति

होली मिलन कार्यक्रम श्री सतीश राय के निवास में आहूत की गई थी जिसमें आनन्द मोहन जायसवाल, केशव राय, पी.के. भगत, सुनील राय, अजय जायसवाल, सुरेन्द्र जायसवाल, अरुण जायसवाल (बबलू), अनिल जायसवाल (आजाद चौक), मनीष जायसवाल (एड.), सतीश राय, नारायण जायसवाल, जुगन्ती बाई जायसवाल, ललिता जायसवाल, बबिता जायसवाल, बिन्दा भगत, शान्ति जायसवाल, सरिता जायसवाल, माया जायसवाल, रश्मि जायसवाल, चन्द्रकिरण जायसवाल, शैलू राय, सुधा राय, नितिमा जायसवाल, वीणा जायसवाल, ममता राय, अलका राय, स्मिता जायसवाल, जानकी राय, जगमोहन जायसवाल, अरुण राय (मुन्ना), अक्षांश जायसवाल, शिवम जायसवाल, मुकेश चौकसे, रामप्रकाश जायसवाल (मनीष), रतन चौकसे, दुर्गा राय, हरीष राय, अभय जायसवाल, आकाश जायसवाल, स्नेहा राय, पूनम राय, ऋतु चौकसे, समीक्षा राय, पीहू राय, अंजू जायसवाल, बीना राय, कल्पना राय, सौम्या भगत, मानसी चौकसे, शिवबालक जायसवाल, सौरभ राय, सुमित राय, कमला राय, उत्कर्ष जायसवाल, शुभम जायसवाल आदि की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

जिला कांग्रेस कमेटी गौरेला पेंड्रा मरवाही ने भाजपा सरकार का पुतला दहन किया।प्रेस विज्ञप्ति जिला कांग्रेस कमेटी गौरेला पेंड्रा मरवाही ने भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। जीपीएम – छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव भूपेश बघेल एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव एवं भिलाई विधायक देवेंद्र यादव तथा अन्य कार्यकर्ताओं के निवास एवं कार्यालय पर राजनीतिक दबाव में केंद्रीय एजेंसी सीबीआई द्वारा विद्वेष पूर्ण रूप से कार्यवाही से नाराज़ हो कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज जिलाध्यक्ष उत्तम वासुदेव के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी द्वारा दुर्गा चौक पेंड्रा में भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया। इस अवसर सभा को संबोधित करते हुए उत्तम वासुदेव ने कहा किपूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधायक देवेंद्र यादव के घर सीबीआई छापे को भाजपा की विद्वेषपूर्ण राजनीति करार दिया उन्होंने कहा कि विपक्ष के खिलाफ ईडी सीबीआई आईटी का दुरुपयोग लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक कदम है। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि ईडी सीबीआई आईटी जैसी केंद्रीय एजेंसियों का भाजपा सरकार लगातार विपक्ष के खिलाफ दुरुपयोग कर रही है पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ हर नाकाम कोशिश के बाद सीबीआई ने उनके अलावा विधायक देवेंद्र यादव के घर पर दबिश दी है । सुबह से ही सीबीआई हमारे दोनों नेताओं के घर पर जमी हुई है यह सत्ता का अन्याय के सिवाय कुछ नहीं है। आज के कार्यक्रम में उत्तम वासुदेव जिलाध्यक्ष, डॉ के के ध्रुव पूर्व विधायक, मनोज गुप्ता प्रदेश संयुक्त महासचिव, अशोक शर्मा जिला उपाध्यक्ष, राकेश जलान अध्यक्ष नगरपालिका परिषद पेंड्रा, राकेश मसीह जिला उपाध्यक्ष, पवन केसरवानी, इदरीस अंसारी जिलाध्यक्ष इंटक, जयदत्त तिवारी,मो सादिक, शारदा चरण पसारी, प्रशांत श्रीवास, संतोष ठाकुर, चंद्रभान सिंह, शंकर पटेल,रवि राय,यश शर्मा, विद्या राठौर, प्रेमवती,मंजू ठाकुर, सुनीता तिमोथी, दानिश खान,पारस चौधरी,पारस वासुदेव, शशांक शर्मा,राका राठौर,मदन सोनी, बाबा गुप्ता, गजरूप सलाम,पवन नागवंश, हलधर,चन्द्रभान बेलझिरिया,उपेंद्र तिवारी, विकास शर्मा, अनिल ठाकुर,रियांश सोनी,आकाश केशरी, मनोज साहू, अनावरूलहक़,राइस ख़ान,राजीव राठौर, चंद्रभान मरावी,मो कासिम, जयपाल पोट्टाम सहित कांग्रेस जन मौजूद थे।