मध्यप्रदेश में एक बार फिर जनता की सेवक होगी कमलनाथ सरकार: श्रीधर शर्मा
अनूपपुर। जिले के विधानसभा 87 में हुए उपचुनाव में महत्तवपूर्ण भूमिका निभाते हुए शर्मा ने दोहरी जिम्मेदारी का निर्वहन किया और नर्मदा माँ के पावन भूमि अमरकंटक में रहकर अनूपपुर व मरवाही में हुए उपचुनाव में सक्रियता से कांग्रेस के लिए समर्पित भाव से कार्य किया और मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव के पद पर रहते हुए मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ के लिए नहीं, बल्कि कांग्रेस के लिए कार्य करते हुए लगातार कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों के कंधे से कंधे मिलाकर स्वयं जनता के समक्ष घर-घर जाकर उनके दुख तकलीफ के हिस्सेदार बने और एक बार फिर जनादेश को सर्वोपरि बताते हुए सारा फैसला जनता के हाँथ में छोडते हुए गरीबों और प्रताडितों के लिए समर्पित कांग्रेस सरकार को मध्यप्रदेश में स्थापित करने के लिए वोट अपील की और विगत 3 तारीख को मतदान संपन्न हुआ और अत्यधिक मात्रा में वोटिंग हुई। शर्मा ने विश्वास जताया है कि मध्यप्रदेश में समस्त सीटो पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस अपना बहुमत साबित करेगी और एक बार फिर जनादेश का सम्मान करते हुए सरकार बनाकर पुन: जनता की सेवा के लिए पूर्ण समर्पण के साथ, पूर्ण तत्परता के साथ कार्य करेगी और पूरे मध्यप्रदेश में विकास को एक नई दिशा प्रदान करेगी। मध्यप्रदेश में महज 15 महीनों में कुछ नेताओं के जीवन मे स्वार्थपरता की छांव इतनी घनी हुई कि उन्होंने बिना विचार किए जनता के आदेश की अवहेलना की और सरकार गिराई लेकिन जनता सब जानती है और एक बार फिर उन्हें जनता जवाब देगी और मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बैठेगी।