करणी सेना नें सस्त्र पूजन कर मनाया गौरव दिवस
करणी सेना नें सस्त्र पूजन कर मनाया गौरव दिवस

कटनी- असत्य पर सत्य की विजय के पावन पर्व पर विजयादशमी पर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना महिला इकाई द्वारा जिला कार्यालय में शस्त्र पूजन कर शौर्य दिवस मनाया गया, दशहरे पर आयोजित कार्यक्रम में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पूजा अर्चना व प्रशाद वितरण के अलावा छात्राणियों ने शस्त्र कला का प्रदर्शन भी किया। शौर्य दिवस पर आयोजित हुए कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना महिला इकाई जिला अध्यक्ष बबिता सिंह बघेल ने बताया कि विजयदशमी का दिन छत्रियों के लिए विशेष महत्व रखता है, हिंदू धर्म के अनुसार आज के ही दिन छत्रिय कुल अपने शस्त्रों का विधिवत पूजन कर मां भगवती व मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्री राम की आराधना करता है, इसी क्रम में आज जिला कार्यक्रम में पूजन किया गया। कार्यक्रम के उपरांत छात्राणियों ने शस्त्र धारण कर धर्म व राष्ट्र रक्षा का प्रण लिया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रसाद वितरण उपरांत छात्राणियों ने शस्त्र कला का प्रदर्शन भी किया। शौर्य दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से मीना सिंह बघेल, उर्मिला सिंह गौर, अनीता सिंह, जगदीश सिंह भदौरिया, राजेंद्र सिंह बघेल, सुजीत सिंह बैस, मनोज सिंह, जग्गू सिंह, अनीता सिंह राठौर, प्रतिभा सिंह बिसेन, मीना सिंह सिकरवार, उमा सिंह गौर, सुनीता सिंह बैस, किरण सिंह बघेल सहित समाज के अन्य वरिष्ठ जनों की मौजूदगी रही।