मेडिकल कॉलेज पहुंचे अपर कलेक्टर और पुलिस अधिकारी मृतक के परिजनों का शुरू हुआ करुण क्रंदन
शहडोल। मेडिकल कॉलेज में अभी से कुछ घंटे पहले यहां भर्ती मरीजों की मौत की खबर से हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। गौरतलब है कि यहां पर आईसीयू के साथ ही अन्य वार्डों में 2 सैकड़ा के आसपास के लोग भर्ती हैं। जिनमें से सैकड़ा भर तो सिर्फ ऑक्सीजन बिस्तर पर ही लेटे हुए हैं, बीटी रात उनके परिजन उन्हें यहां आईसीयू और अन्य वार्डों में जिला मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के भरोसे छोड़ कर चले गए थे।
आज ही ही सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से उनके पास यहां दर्जनभर मौतों की खबर पहुंची तो चारों तरफ हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई गौरतलब है, कि शहडोल मेडिकल कॉलेज में शहडोल के अलावा अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी आदि जिलों से मरीज यहां पहुंच रहे हैं। ।
और बीती रात हर दिन की तरह मरीजों को आईसीयू और अन्य वार्डों में अकेले छोड़कर परिजन या तो घरों को लौट गए थे या मेडिकल कॉलेज के बाहर आश्रय बनाकर रह रहे थे। देर रात हुई घटना के बाद कई रोगियों ने अपने परिजनों से संपर्क किया दर्जन भर के आसपास हुई मौतों की खबर ने हर किसी को विचलित कर के बनाए रखा। घटना की सूचना मिलते ही बीते दिवस यहां तैनात किए गए प्रभारी अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा मौके पर पहुंचे और कई जनप्रतिनिधि भी यहां पहुंच चुके हैं। मृतकों के परिजनों का रोना- धोना मेडिकल कॉलेज में गूंजने लगा है।
वही वेरों को पैक करके मर्चरी में ले जा जाने का क्रम जारी है। मौके पर पहुंचे अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा के सामने मरीजों ने चिकित्सालय प्रबंधन की लापरवाही के आरोप लगाए और उन्हें मौत का जिम्मेदार ठहराया है। लगातार मेडिकल कॉलेज के समीप लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है और अभी तक आधिकारिक तौर पर कितने लोगों की मौत हुई है इस बात की पुष्टि नहीं की गई है।