विधिवत पूजन अर्चन के साथ कटायेघाट मेले का हुआ शुभारंभ,मघई मंदिर से निकली हनुमानजी की भव्य शोभायात्रा
विधिवत पूजन अर्चन के साथ कटायेघाट मेले का हुआ शुभारंभ,मघई मंदिर से निकली हनुमानजी की भव्य शोभायात्रा
कटनी। पूरे श्रद्धा भाव एवं विधिवत पूजन अर्चन के साथ महापौर ने नगर निगम के जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों के साथ कटाएघाट मेले का शुभारंभ किया। कटायेघाट मेले का शुभारंभ शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा पर किया गया। महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी एवं जनप्रतिनिधियो ने मधई मंदिर में विधि विधान से पूजन अर्चन कर भाजपा जिलाअध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, निगम आयुक्त नीलेश दुबे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ शोभायात्रा की अगुवाई की। मघई मंदिर से कटायेघाट तक भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा में हनुमानजी की दिव्य प्रतिमा के साथ ढोल नगाडों की धुन पर भक्तों द्बारा भजन संकीर्तन की आकर्षक प्रस्तुति दी गयी। शोभायात्रा मधई मंदिर से शुरू होकर हनुमान मंदिर, सुभाष चौक, झंडा बाजार, शेरचौक, आजाद चौक होते हुए मिशन चौक से वाहन द्वारा कटायेघाट पहुंची। नव निर्मित पुल दुगाड़ी नाला में बजरंग वली जी द्वारा ब्रिज का उद्घाघाटन किया गया। महापौर ने कटायेघाट पहुंचकर जनप्रतिनिधियों के साथ नदी में शांति और सर्वकल्याण की कामना के लिये दीपदान किया। इस मौके पर महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने कहा की परंपरा अनुसार कटायेघाट मेला में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक संस्कृति से जुडे आयोजन, छात्रों के लिये प्रतिस्पर्धात्मक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। इस मौके पर भाजपा जिलाअध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, तुलसा गुलाब बैन, डॉक्टर रमेश सोनी, सुभाष शिब्बू साहू, जयनारायण निषाद, सुरेन्द्र गुप्ता, अवकाश जायसवाल, शशिकांत तिवारी, बीना बनर्जी, उमेंद्र अहिरवार, राजेश भास्कर, बल्ली सोनी, वंदना राज किशोर यादव, सीमा श्रीवास्तव, सीमा श्रीवास्तव, रेखा संजय तिवारी, संजू जीवन चौधरी, पूर्व पार्षद रचना गुप्ता, अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे