Katni Big News: बचपन को दरकिनार कर पेट की आग बुझाने दिखा रही करतब. लकड़ियों के सहारे रस्सी पर मौत का खेल , बच्चों का भविष्य सुधारने के लिए बनाई गईं विभिन्न योजनाएं इन तस्वीर के माध्यम से उन पर भी लगाती हैं प्रश्नचिन्ह?… परिवार का भरण-पोषण के लिए करतब दिखाती मासूम…. देखे वीडियो…

0

Katni Big News: बचपन को दरकिनार कर पेट की आग बुझाने दिखा रही करतब.
लकड़ियों के सहारे रस्सी पर मौत का खेल ,
बच्चों का भविष्य सुधारने के लिए बनाई गईं विभिन्न योजनाएं इन तस्वीर के माध्यम से उन पर भी लगाती हैं प्रश्नचिन्ह?…

परिवार का भरण-पोषण के लिए करतब दिखाती मासूम…. देखे वीडियो…
कटनी।। 8 से 10 फीट की ऊंची रस्सी पर चलकर बच्चियां के खेल का करतब देखकर हर कोई दंग रह गया हैरतअंगेज करतब ने हर किसी को दांते तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया.खेलने-कूदने और पढ़ाई-लिखाई की छोटी सी उम्र में बच्चियां मौत के खेल का करतब दिखाने को मजबूर हैं. पीढ़ियों से चली आ रही परंपरा का निर्वहन करने वाली बच्चियों का करतब ही परिवार की आजीविका का साधन है। बुधवार को शासकीय जिला चिकित्सालय,मुड़वारा स्टेशन रोड़ के पॉश इलाके एक 9-10 वर्षीय मासूम बच्ची ने रस्सी पर हैरतअंगेज खेल दिखाया. बच्ची की उम्र छोटी और पढ़ने लिखने की है. मगर अपने और परिवार के पेट के लिए रस्सी पर काफी समय तक झूलकर बच्ची ने लोगों का मनोरंजन किया.बच्ची ने एक बार तो रस्सी पर स्टील की थाली को रखकर हैरान कर दिया.
खेल शुरू करने से पहले तमाश दिखाने वाले परिवार ने सड़क किनारे कीला ठोका. लकड़ियों के सहारे रस्सी बांधकर बच्ची को चढ़ा दिया. रस्सी को मासूम बच्ची एक हाथ में डंडा लेकर हिलाती रही, कभी तेज तो कभी धीरे, कभी सीधा चली तो कभी उल्टा, कभी जंप किया तो कभी कमर हिलाया.खेल खत्म होने के बाद बच्ची को लोगों ने मेहनत का फल दिया. लोगों ने बच्ची के करतब का वीडियो बनाया। इन्ही सड़कों से बड़े-बड़े समाजसेवी और प्रशासन के नुमाइंदे गुजरते हैं, लेकिन कोई भी इन बच्चो को इस मुसीबत से निकालने की जहमत तक गवारा नहीं करता। वहीं प्रदेश के साथ साथ जिले में गठित बाल श्रम विभाग की नजर भी इस और नहीं जाती. सरकारों की नीतियां भी इन्हीं सड़कों पर दम तोडती देखी जाती हैं. केंद्र सरकार से लेकर प्रदेश सरकार बच्चों का भविष्य सुधारने के लिए विभिन्न योजनाएं बनाती हैं और करोड़ो खर्च करती हैं, लेकिन क्या इन योजनाओ का हक़ उन्हें मिल रहा है जिन्हें मिलना चाहिए था ये तस्वीर उन योजनाओ पर भी प्रश्नचिन्ह लगाती है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed