कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी ने चलाया “दीवाली दिल से” वितरण अभियान,350 बच्चों और 100 परिवारों तक पहुँचाई दीपावली की खुशियाँ

0

कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी ने चलाया “दीवाली दिल से” वितरण अभियान,350 बच्चों और 100 परिवारों तक पहुँचाई दीपावली की खुशियाँ
कटनी। दीपावली के पावन अवसर पर कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी (रजि.) द्वारा आज “दीवाली दिल से” अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों कैलवारा खुर्द अंतर्गत टिकरिया टोला एवं झुर्री गांव में पहुँचकर लगभग 350 बच्चों और 100 जरूरतमंद परिवारों के बीच फटाके, खिलौने, कपड़े, मिठाई, बिस्किट, नमकीन और अन्य आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया गया। संस्था के अध्यक्ष टीनू सचदेवा ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि दीपावली की खुशियाँ केवल शहरों तक सीमित न रहें, बल्कि हर गाँव और हर परिवार तक पहुँचे। उन्होंने कहा कि बच्चों के चेहरों पर झलकती मुस्कान ने इस अभियान की सफलता को सार्थक बना दिया।
संस्था की महिला टीम प्रमुख श्रीमती मंजू शर्मा के नेतृत्व में महिला सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई और स्वयं आगे बढ़कर कपड़े, मिठाई एवं अन्य सामग्री वितरित की। कार्यक्रम के दौरान गाँव के बच्चों में अपार उत्साह देखने को मिला। खिलौने और मिठाइयाँ पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। वहीं परिवारों ने संस्था का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार की पहलें वास्तव में दीपावली का सच्चा अर्थ उजागर करती हैं। इस अवसर पर सचिव अखिलेश पुरवार, राज सोनी, अंकित बिलैया, गौरव नागवानी, शंकर साधवानी,दीपक सोनी, दयाल पोपटानी, संतोष पांडेय, लक्षित सचदेवा, नीरज जसूजा, अर्जित खरे, हितेश बिलैया, प्रदीप द्विवेदी, दीपक वर्मा, मयंक इडनानी, संदीप हिंदुजा, विजय मखीजा, जतिन कोटवानी, शिवम कुरेल, श्रीमती रोशनी जायसवाल, श्रीमती पुष्पा ठाकुर, एडवोकेट रश्मि अग्रवाल, श्रीमती शिखा खम्परिया, श्रीमती सोनिया चौरसिया, श्रीमती अनु ठाकुर, श्रीमती ममता ठाकुर, श्रीमती प्रीति चतुर्वेदी, हर्षित अग्रवाल, खुशी अग्रवाल, सौम्या, दिलीप गुप्ता, गिरिराज राहुल सोनी, सुनील बंजारा , करण कुशवाहा , राहुल सोनी ,मनोज लालवानी ,शरद सोनी, अवनीत मखीजा, गगन सिंह ठाकुर , शरद जैन, कार्तिकेय जायसवाल , मनोज गोस्वामी सहित संस्था के सभी सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed