प्रियदर्शनी बस स्टैंड में मूलभूत सुविधाओं कों लेकर कटनी बस आपरेटर्स एसोसिएशन ने नगर निगम आयुक्त कों सौपा ज्ञापन

प्रियदर्शनी बस स्टैंड में मूलभूत सुविधाओं कों लेकर कटनी बस आपरेटर्स एसोसिएशन ने नगर निगम आयुक्त कों सौपा ज्ञापन
कटनी।। प्रियदर्शनी बस स्टैंड में मूलभूत सुविधाओं के संदर्भ में कटनी बस आपरेटर्स एसोसिएशन ने नगर निगम आयुक्त निलेश दुबे कों एक वज्ञापन पत्र सौंप कर उचित कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है.प्रियदर्शनी बस स्टैंड आपने नाम से बिल्कुल उल्टा है, यहाँ यात्रियों एवं बसों के लिए मूलभूत समस्याओं का पूर्णतः अभाव है, जब कि किसी भी शहर का बस स्टैंड शहर का प्रवेश द्वार होता है और शहर की व्यवस्थाओं का आकंलन होता है। वैसे भी प्रियदर्शनी बस स्टैंड शापिंग काम्पलेक्स ज्यादा है. जिससे नगर पालिक निगम को बहुत बढे राजस्व की प्राप्ति होती है। जुलाई से किसी नए ठेकेदार को ठेका दिया गया है जो पूरी फौज के साथ मनमानी,वसूली पूरी रंगदारी के साथ बसूलने के लिए तत्पर है। समस्त बस आपरेटर निम्नांकित मांग करते है जिन्हें तत्काल पूरी करने का कष्ट करें। बस खड़ी करने के लिये जगह दी जाये नही तो ऑडिटोरियम वाली जगह दी जाये जो कि उस समय के कलेक्टर अजीता बाजपेयी द्वारा बस ऑपरेटर को दी गई थी। बस आपरेटर एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि हम सभी शुल्क तभी देंगे जब बस स्टैंड को शांपिग काम्पलेक्स मुक्त किया जाये जैसे जबलपुर में है। बस स्टैंड को अतिक्रमण मुक्त किया जाये। बस स्टैंड में ऑटो वालो का प्रवेश बन्द किया जाये। बस धोने के लिये बस स्टैंड में एक वॉशिंग ऐरिया दिया जाये। बस स्टैंड में 4 गार्ड दिया जाये जो हमारी खड़ी हुई बसों की देखरेख कर सके। ऐसी प्रतीक्षालय एवं बस डिस्पले बोर्ड दिया जाये। वसूली करने वाले सभी कर्मचारियों का पुलिस वेरीफेकेशन अति अनिवार्य किया जाये। बस स्टैंड विचरण करते जानवरो और शवको से मुक्त किया जाये। बस स्टैंड में नित्य सफाई कराई जाये जो अभी महीने में शायद ही एक बार होती है। बस स्टैंड में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था यात्रियों के लिए किया जाये। उपरोक्त बिंदुओं की मांगों को पूरा करने बस आपरेटर्स एसोसिएशन ने नगर निगम आयुक्त से मांग की है। बस आपरेटर्स एसोसिएशन के संस्थापक: श्री पं. विजय प्रकाश मिश्र, श्री पी.डी. गुप्ता, श्री मूलचंद शर्मा श्री एस. एन. गुप्ता, श्री पं. श्रीकांत मिश्र, संरक्षक पं. विजेन्द्र मिश्र (राजा भैया) प्रथम महापौर (कटनी),है। ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान अध्यक्ष शुभ प्रकाश मिश्र बी.कॉम, एल.एल.बी.,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज गुप्ता,उपाध्यक्ष राजेन्द्र मिश्र,राजेश गुप्ता,मनोज चौरसिया, सचिव याववेन्द्र मिश्र,दीपू चौरसिया सुनील शर्मा, मुन्नाराजा, महामंत्री सुभाष शर्मा, संतोष दुबे, छोटू सिंह,लल्लू गुप्ता, राधवेन्द्र मिश्र,भरत शर्मा,सत्येन्द्र राजा,सह सचिव सुनील शर्मा, मुन्ना तेजाब शैलेन्द्र द्विवेदी,शुभम् शर्मा,कोषाध्यक्ष एल.आर. पयासी कार्यकारिणी सदस्य मुकेश चौरसिया, नसीम खान, संजय चक्रवर्ती, समद खान, टूटू फिलिप्स, विजय अवस्थी, रिंकू मिश्र, रामजी पांडे, अमित दुबे, गुड्डू महराज, अनुराग निगम, नीरज दुबे, दीपक गोस्वामी एवं समस्त बस आपरेटर्स कटनी की उपस्थिति रही।..