कटनी कलेक्टर ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

कटनी कलेक्टर ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
कटनी।। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने जिले एवं नगर वासियों सहित प्रदेश वासियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं मंगलकामनाएं प्रेषित की हैं।
कलेक्टर यादव ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए गौरव और गर्व का प्रतीक है। यह वह दिन है जब हमारे देशभक्तों के बलिदान और संघर्ष से हमें आज़ादी का अमूल्य उपहार मिला। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता की रक्षा के लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा और विकास के पथ पर प्रदेश एवं देश को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना होगा।
कलेक्टर ने अपील की कि सभी नागरिक अपने-अपने घर, प्रतिष्ठान एवं संस्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर तिरंगे का सम्मान करें और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान दें। उन्होंने कहा कि यह दिन केवल उत्सव का नहीं, बल्कि देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का भी अवसर है।