सीएम हेल्पलाइन में कटनी जिला प्रदेश के तीन अग्रणी जिलों में शामिल पुलिस, जिला पंचायत और नगर निगम ने भी हासिल किया ‘ए’ ग्रेड
सीएम हेल्पलाइन में कटनी जिला प्रदेश के तीन अग्रणी जिलों में शामिल
पुलिस, जिला पंचायत और नगर निगम ने भी हासिल किया ‘ए’ ग्रेड
कटनी।। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण में कटनी जिला प्रदेश के प्रथम समूह के 28 जिलों में तृतीय स्थान पर रहा है। कलेक्टर आशीष तिवारी के नियमित अनुश्रवण और पर्यवेक्षण से जिले ने 83.29 वेटेज स्कोर के साथ ‘ए ग्रेड’ प्राप्त किया है।
सितंबर माह में प्राप्त 9,139 शिकायतों में से 49.57 वेटेज स्कोर के साथ शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण किया गया। उल्लेखनीय है कि कटनी जिला पिछले एक वर्ष से लगातार प्रदेश के अग्रणी जिलों में शामिल है।
कलेक्टर तिवारी ने इस उपलब्धि पर प्रशासनिक अमले को बधाई देते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाइन सुशासन, पारदर्शिता और जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान का प्रभावी माध्यम है। उन्होंने अधिकारियों को और अधिक संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
सीएम हेल्पलाइन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों में कटनी पुलिस, नगर निगम और जिला पंचायत भी शामिल रहे।
पुलिस विभाग को 15वां स्थान, 50 वेटेज स्कोर
जिला पंचायत को 12वां स्थान, 48.5 वेटेज स्कोर
नगर निगम को 7वां स्थान, 55.15 वेटेज स्कोर
तीनों विभागों ने ‘ए ग्रेड’ हासिल किया है।
कलेक्टर ने इन विभागों की टीमों को उनकी लगनशीलता और समर्पण के लिए सराहा।