अपराध और अफवाहों से दहलीज़ पर खड़ा कटनी, अधिवक्ताओं व समाजसेवियों ने उठाई आवाज़

0

अपराध और अफवाहों से दहलीज़ पर खड़ा कटनी, अधिवक्ताओं व समाजसेवियों ने उठाई आवाज़
कटनी।। कभी शांति का प्रतीक माने जाने वाला कटनी इन दिनों अपराध और अफवाहों के साए में जी रहा है। लगातार हो रही चाकूबाजी, चोरी, लूट और डकैती जैसी घटनाओं ने लोगों की नींद उड़ा दी है। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही झूठी तस्वीरें और वीडियोज ने स्थिति को और भयावह बना दिया है। अफवाहों की वजह से आम नागरिक हर अनजान शख्स को लुटेरा समझ बैठते हैं और कई निर्दोष लोग भीड़ की हिंसा का शिकार हो चुके हैं। शहर का वातावरण इस कदर तनावपूर्ण हो गया है कि लोग घर से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं। रहवासियों का कहना है कि अपराधियों ने प्रशासन की लापरवाही का फायदा उठाकर अपनी जड़ें मजबूत कर ली हैं।
न्याय की राह पर उतरे अधिवक्ता और समाजसेवी
शुक्रवार को एक साथ आगे आए और पुलिस अधीक्षक के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि पुलिस प्रशासन तत्काल जागरूकता अभियान चलाए, अफवाहों पर अंकुश लगाए और आमजन से अपील करे कि वे कानून को हाथ में न लें। ज्ञापन देने वाले अधिवक्ताओं ने साफ कहा कि उनका मकसद किसी टकराव को जन्म देना नहीं, बल्कि जिले में शांति, सुरक्षा और सुशासन को स्थापित करना है। उनका कहना था कि यदि हालात पर समय रहते काबू नहीं पाया गया, तो कटनी की पहचान ही खतरे में पड़ जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed