गीत संगीत की स्वर लहरियों के बीच आयोजित हुआ कटनी काइट फेस्टिवल

0

गीत संगीत की स्वर लहरियों के बीच आयोजित हुआ कटनी काइट फेस्टिवल
कटनी। गीत संगीत की सुमधुर स्वर लहरियों के बीच आसमान में गोते खाती रंगीन पतंगों की कलाबाजी..ये नजारा था कटनी काइट फेस्टिवल के सीजन 2 का । जिला पुलिस के सहयोग से इवेंट फैक्ट्री और टीम नवरास द्वारा आयोजित कटनी काइट फेस्टिवल का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला न्यायधीश धरमिंदर सिंह राठौर, विशिष्ट अतिथि सीजेएम विकास चौहान और कार्यक्रम अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने आसमान में रंगीन गुब्बारों को छोड़कर और पतंग को नील गगन में उड़ा कर किया। इस अवसर पर आमंत्रित अतिथियों के रूप में न्यायाधीश रंजना चतुर्वेदी, कटनी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत, सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ नुपुर धमीजा, समाजसेवी ऋषभ मित्तल, सुमित अग्रवाल, अनुराग जैन, अमित अग्रवाल आदि की उपस्थिति रही।
बाइकर्स की कलाबाजियों ने लगाए चार चांद
फेस्टिवल दौरान ट्रैफिक थाना प्रभारी रोहित पांडे के मार्गदर्शन में स्टंटबाज बाइकर्स ने मोटरसाइकिल पर एक से बढ़कर एक स्टंट दिखाए। जय श्री राम की धुन के बीच हाथों में राम ध्वज लेकर कलाबाजी दिखा रहे बाइकर्स के कारनामों की सभी ने तालियां बजाकर सराहना की। इस मौके पर यमराज और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूकता संदेश दिया गया।
बच्चों ने बनाये आकर्षक पोस्टर
आयोजन समिति द्वारा आयोजन स्थल पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें कक्षा 6 से 9 तक के विद्यार्थियों द्वारा सड़क सुरक्षा, कक्षा 10 से 12 तक के विद्यार्थियों द्वारा नशे के दुष्प्रभाव और महाविद्यालयीन विद्यार्थियों द्वारा महिला सशक्तिकरण विषय पर शानदार पोस्टर बनाए गए। करीब 150 से अधिक बच्चों द्वारा इस प्रतियोगिता में भाग लिया गया। प्रतियोगिता उपरांत विजयी प्रतिभागियों को कार्यक्रम के द्वितीय सत्र के मुख्यातिथि विधायक संदीप जायसवाल, एसपी श्री रंजन, एएसपी मनोज केडिया, सीएसपी ख्याति मिश्रा द्वारा पुरुस्कार प्रदान किए गए। समस्त प्रतिभागियों को आरआई संध्या राजपूत और थाना प्रभारी कटनी आशीष शर्मा द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
पतंगबाजों ने लड़ाए पेंच, हुए कई इवेंट
पतंगबाजी के विभिन्न मुकाबलों में करीब 300 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें एक दूसरे की पतंगों को काटने की होड़ लगी रही। सबसे अधिक 28 पतंग कटकर अमन रावत ने प्रथम, 24 पतंग काटकर रोहित झरिया ने द्वितीय, 21 -21 पतंगे काटकर अनुराग और विनय सिंह ने तृतीय स्थान अर्जित किया। इसी प्रकार एक धागे से सबसे अधिक पतंग उड़ाने के मुकाबले में शौर्य चौबे ने 6 पतंग उड़ाकर प्रथम और प्रभात कुशवाहा ने 4 पतंग उड़ाकर द्वितीय स्थान अर्जित किया। इस मौके पर गीत संगीत, नृत्य की प्रस्तुति भी बच्चों से लेकर बड़ों द्वारा दी जाती रही। म्यूजिकल चेयर और मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। आयोजन में सभी एसडीओपी, डीएसपी, थाना प्रभारियों सहित पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की मौजूदगी रही। आयोजन को सफल बनाने में कार्यक्रम आयोजक टीम नवरास अध्यक्ष आदेश खरया, अमीन खान, छाया खरया, सचिन गुप्ता, सीमा गंधी, शालिनी सोनी, लता सोनी, जयंती खंताल, वंदना नन्होरिया, रश्मि बरसैया, प्रमोद जैन, चेतन कुशवाहा, अग्रज लहरिया, श्रुति सेठिया ने कार्यक्रम में आई जनता और मीडिया कर्मियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed