कटनी माइनिंग कॉन्क्लेव 2025 : स्टील और बॉक्साइट में मध्यप्रदेश की नई छलांग ,सायना ग्रुप का 3,900 करोड़ का मेगा निवेश हजारों को मिलेगा रोजगार,प्रदेश को मिलेगा 600 करोड़ सालाना राजस्व-माइनिंग कॉन्क्लेव में गूँजी सायना ग्रुप की घोषणा. पाठक परिवार ने कटनी को दिया उद्योग निवेश का नया अध्याय

0

कटनी माइनिंग कॉन्क्लेव 2025 : स्टील और बॉक्साइट में मध्यप्रदेश की नई छलांग ,सायना ग्रुप का 3,900 करोड़ का मेगा निवेश हजारों को मिलेगा रोजगार,प्रदेश को मिलेगा 600 करोड़ सालाना राजस्व-माइनिंग कॉन्क्लेव में गूँजी सायना ग्रुप की घोषणा. पाठक परिवार ने कटनी को दिया उद्योग निवेश का नया अध्याय
कटनी।। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में कटनी में आयोजित माइनिंग कॉन्क्लेव 2.0 में प्रदेश को बड़े औद्योगिक निवेश की सौगात मिली। इस अवसर पर सायना ग्रुप के वाइस चेयरमैन यश पाठक ने कुल 3,900 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों की घोषणा की। सायना ग्रुप द्वारा कटनी-जबलपुर सीमा पर 3,200 करोड़ रुपये की लागत से आयरन ओर वाशिंग बेनिफिशरी एवं स्टील प्लांट तथा डिंडोरी जिले में 700 करोड़ रुपये की लागत से बॉक्साइट रिफाइनरी प्लांट लगाने की योजना है। यश पाठक ने बताया कि आयरन बैनिफिकेशन यूनिट से शुरू होने वाले इस स्टील प्लांट का क्रमिक विस्तार किया जाएगा, जिसके अंतर्गत पेलेट यूनिट और TMT सरिया प्लांट भी स्थापित किए जाएंगे। वहीं, बॉक्साइट प्लांट के माध्यम से लो-ग्रेड बॉक्साइट को हाई-ग्रेड में बदला जाएगा।
इन दोनों परियोजनाओं से प्रदेश में लगभग 2,000 लोगों को प्रत्यक्ष और 7,000 लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। वहीं स्टील प्लांट से अकेले 2,500 प्रत्यक्ष और 5,000 अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे। परियोजनाओं से प्रदेश सरकार को रॉयल्टी, जीएसटी और करों के माध्यम से हर साल करीब 600 करोड़ का राजस्व प्राप्त होगा। यह निवेश न केवल मध्य प्रदेश के औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार और प्रदेश की अर्थव्यवस्था के लिए मजबूती का कारण भी बनेगा।
यह उल्लेखनीय है कि कटनी का पाठक परिवार वर्ष 1910 से खनन क्षेत्र में सक्रिय है और अब सायना ग्रुप के माध्यम से औद्योगिक निवेश के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। माइनिंग कॉन्क्लेव 2025 में हुए ये निवेश प्रस्ताव कटनी को खनन आधारित उद्योगों का नया केंद्र बनाने की दिशा में ऐतिहासिक उपलब्धि माने जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed