Katni News: Police officers and employees pushed journalists, the matter reached the Chief MMinister:-पत्रकारों से पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों ने की धक्का-मुक्की,मामला पंहुचा मुख्यमंत्री तक, लिया संज्ञान में……..

0

Katni News: Police officers and employees pushed journalists, the matter reached the Chief MMinister:-पत्रकारों से पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों ने की धक्का-मुक्की,मामला पंहुचा मुख्यमंत्री तक,लिया संज्ञान में……

कटनी।। जिले का महिला थाना मे पुलिस के उच्च अधिकारियों के एक संवेदनशील मामले को वही जब मीडिया कर्मी इस मामले की रिपोर्टिंग कवरेज करने महिला थाने पहुंचे, तो पुलिस अधिकारियों द्वारा उनके साथ भी धक्का-मुक्की की गई। मौके पर मौजूद एसडीओपी प्रभात शुक्ला और अन्य पुलिसकर्मियों ने कवरेज से रोकने की कोशिश करतें हुए उनके साथ धक्का मुक्की की जिससे नाराज़ होकर मीडिया कर्मी बिफर पड़े। पत्रकार इस मांग पर अड़े थे कि उनके साथ धक्कामुक्की करने वाले पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मी खेद व्यक्त करें।
घंटों चले हंगामे के बाद, एसडीओपी प्रभात शुक्ला एडिशनल एसपी के साथ पहुंचे और पत्रकारों के साथ हुए अप्रिय व्यवहार पर खेद जताते हुए पत्रकारों से माफी मांगी, तब जाकर मामला थोड़ा शांत हुआ। वही कटनी में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों
के परिवारिक विवाद की चर्चा सोशल मीडिया से लेकर प्रशासनिक गलियारों तक,ये मामला तेजी से तूल पकड़ रहा है। एक ओर महिला अधिकारी के ट्रांसफर के बाद उपजा पारिवारिक विवाद, दूसरी ओर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों पर हत्या की साजिश जैसे गंभीर आरोप-आने वाले दिनों में यह मामला राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में गूंज सकता है वही मीडिया से टकराव को देखते हुए, यह मामला राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में गर्मा गया हैं. पुलिस और पत्रकारों के बीच हंगामे का वीडियो और फुटेज सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा तक पहुंच गया हैं जिसे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने संज्ञान मे लेते हुए, पुरे घटना क्रम की जानकारी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को दी हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed