आपका पैसा सुरक्षित रखने कटनी पुलिस मैदान में एटीएम सुरक्षा में चूक पर नहीं होगी कोई ढील,संदिग्ध गतिविधियों पर सीधी कार्रवाई सघन सुरक्षा अभियान के साथ बनाया कड़ा सुरक्षा घेरा

0

आपका पैसा सुरक्षित रखने कटनी पुलिस मैदान में
एटीएम सुरक्षा में चूक पर नहीं होगी कोई ढील,संदिग्ध गतिविधियों पर सीधी कार्रवाई सघन सुरक्षा अभियान के साथ बनाया कड़ा सुरक्षा घेरा
आम नागरिकों की मेहनत की कमाई को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से कटनी पुलिस ने एटीएम एवं बैंक सुरक्षा को लेकर एक सराहनीय और प्रभावी पहल की है।
कटनी।। जिले में एटीएम से होने वाली धोखाधड़ी, चोरी एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त रुख अपनाया है। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश पर जिलेभर के बैंकों एवं एटीएम का व्यापक निरीक्षण किया गया, जिसमें सुरक्षा मानकों की बारीकी से जांच की गई। निरीक्षण के दौरान पुलिस टीमों ने एटीएम में तैनात सुरक्षा गार्डों को स्पष्ट निर्देश दिए कि चेहरा ढककर, मास्क या कपड़े से पहचान छुपाकर प्रवेश करने वाले किसी भी व्यक्ति को एटीएम में प्रवेश न करने दें। साथ ही किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को देने को कहा गया।
पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, एटीएम परिसर के अंदर-बाहर की सुरक्षा तथा 24×7 निगरानी व्यवस्था का भी जायजा लिया गया। जहां सुरक्षा में कमी पाई गई, वहां बैंक प्रबंधन को उच्च गुणवत्ता के कैमरे लगाने एवं सुरक्षा गार्ड की शीघ्र तैनाती के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर एटीएम में आने वाले ग्राहकों को भी जागरूक किया गया। पुलिस ने नागरिकों से अपील की कि वे किसी अजनबी की मदद न लें, पिन नंबर गोपनीय रखें और लेन-देन के दौरान सतर्क रहें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने से ही एटीएम अपराधों पर प्रभावी रोक लगाई जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed