शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कटनी पुलिस की सख्त कार्रवाई ,20 चालकों के खिलाफ हुई चालानी कार्यवाही
शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कटनी पुलिस की सख्त कार्रवाई ,20 चालकों के खिलाफ हुई चालानी कार्यवाही
कटनी।। यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने एवं सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस द्वारा निरंतर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले 20 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत चालानी कार्रवाई की है। थाना माधव नगर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 5 वाहन चालकों पर कार्रवाई की, वहीं थाना कोतवाली पुलिस ने 15 चालकों को नियम उल्लंघन करते पाए जाने पर चालान किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना, यातायात नियमों के प्रति जनजागरूकता फैलाना, और शराब पीकर वाहन चलाने जैसी खतरनाक प्रवृत्तियों पर नियंत्रण पाना है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का नियमित रूप से उपयोग करें, तथा शराब पीकर वाहन न चलाएं, क्योंकि यह न केवल कानूनी अपराध है बल्कि स्वयं और दूसरों के जीवन के लिए घातक जोखिम भी है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।