कटनी पुलिस का एक्शन मोड वित्तीय संस्थानों बैंकों-एटीएम की सुरक्षा जांच, बढ़ाई चौकसी

कटनी पुलिस का एक्शन मोड वित्तीय संस्थानों
बैंकों-एटीएम की सुरक्षा जांच, बढ़ाई चौकसी
कटनी में वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। एसपी अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान में जिलेभर के बैंकों, एटीएम और कियोस्क केंद्रों का सुरक्षा ऑडिट किया गया, जहां सीसीटीवी से लेकर अलार्म सिस्टम तक की बारीकी से जांच कर सुरक्षा में कोई ढिलाई न बरतने की सख्त हिदायत दी गई।
कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में 12 अगस्त 2025 को जिले के सभी थाना क्षेत्रों में वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जिले के सभी राष्ट्रीयकृत एवं निजी बैंक, एटीएम, मध्यांचल ग्रामीण बैंक शाखाएं तथा कियोस्क केंद्रों का गहन निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान संबंधित शाखा प्रबंधकों से मुलाकात कर उनके सिक्योरिटी सिस्टम का परीक्षण किया गया। पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए। जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, अलार्म सिस्टम, सुरक्षा गार्ड की उपस्थिति, प्रवेश-निकास की निगरानी और आपातकालीन प्रतिक्रिया व्यवस्था की विशेष रूप से जांच की गई। पुलिस ने प्रबंधकों को सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने, तकनीकी उपकरणों की नियमित जांच करने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना देने की सख्त हिदायत दी। कटनी पुलिस ने स्पष्ट किया कि नागरिकों की सुरक्षा और वित्तीय संस्थानों की संरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसे निरीक्षण भविष्य में भी समय-समय पर जारी रहेंगे।