राष्ट्रीय एकता दिवस पर दौड़ी कटनी सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर रन फॉर यूनिटी का हुआ आयोजन स्कूली बच्चों, युवाओं, एनसीसी कैडेट्स व पुलिस अधिकारियों ने दौड़कर दिया एकता का संदेश
 
                राष्ट्रीय एकता दिवस पर दौड़ी कटनी सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर रन फॉर यूनिटी का हुआ आयोजन
स्कूली बच्चों, युवाओं, एनसीसी कैडेट्स व पुलिस अधिकारियों ने दौड़कर दिया एकता का संदेश
कटनी।। देश के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर पूरे देश के साथ कटनी में भी राष्ट्रीय एकता दिवस उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस कंट्रोल रूम कटनी से रन फॉर यूनिटी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं, एनसीसी एवं स्काउट गाइड कैडेट्स, ग्राम नगर रक्षा समिति के सदस्य, युवा खिलाड़ी, सृजन समूह की बालिकाएँ तथा अभिमन्यु सामुदायिक पुलिसिंग के बालक बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इसके बाद एकता और अखंडता के नारे गूंजते हुए मैराथन दौड़ प्रारंभ हुई। लगभग 3 किलोमीटर की इस एकता दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए ग्लूकोज, पानी, फर्स्ट एड और एम्बुलेंस की समुचित व्यवस्था की गई थी। दौड़ के दौरान यातायात को नियंत्रित रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। मैराथन में उत्साहपूर्वक दौड़ लगाकर छात्रों और युवाओं ने देश की राष्ट्रीय एकता, अखंडता और जन सहभागिता का सशक्त संदेश दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, संयुक्त कलेक्टर प्रदीप मिश्रा, एसडीएम प्रमोद चतुर्वेदी, नगर निगम आयुक्त सुश्री तपस्या परिहार, जनप्रतिनिधि दीपक टंडन, सुरेश सोनी, अंकिता तिवारी, रक्षित निरीक्षक संध्या राजपूत सहित कलेक्ट्रेट प्रशासन, पुलिस और खेल विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कटनी में आयोजित यह एकता दौड़ न केवल सरदार पटेल के योगदान को नमन करने का अवसर बनी, बल्कि समाज में एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को भी और मजबूत करती नजर आई।
 
                                             
                                             
                                             
                                        