कटनी की स्वच्छता में छलांग राष्ट्रीय रैंकिंग में आठवां स्थान, प्रदेश में नौवां महापौर ने दी बधाई, कहा – नागरिकों की जागरूकता और सफाई मित्रों के परिश्रम की जीत

0

कटनी की स्वच्छता में छलांग राष्ट्रीय रैंकिंग में आठवां स्थान, प्रदेश में नौवां

महापौर ने दी बधाई, कहा – नागरिकों की जागरूकता और सफाई मित्रों के परिश्रम की जीत

कटनी।। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में कटनी नगर निगम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर 8वां और राज्य स्तर पर 9वां स्थान हासिल किया है। यह सफलता नगर की पिछली 36वीं रैंक से 9वें स्थान तक की लंबी छलांग के रूप में देखी जा रही है। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक एवं निगमायुक्त नीलेश दुबे ने इस उपलब्धि पर समस्त नागरिकों, सफाई मित्रों एवं नगर निगम कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी हैं। महापौर ने कहा, “यह रैंकिंग शहरवासियों की भागीदारी और सफाई कर्मियों की निष्ठा का परिणाम है।”निगमायुक्त ने बताया कि 50 हजार से 3 लाख जनसंख्या वाले 824 शहरों में कटनी को राष्ट्रीय स्तर पर 8वां स्थान तथा प्रदेश के 56 शहरों में 9वां स्थान प्राप्त हुआ है। इस वर्ष निगम को 85.96% अंक प्राप्त हुए हैं, जो डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, जल स्रोतों की सफाई और सार्वजनिक स्थलों की बेहतर सफाई के कारण संभव हुआ। उन्होंने बताया कि नगर निगम कटनी ODF++ और Garbage Free City अभियान के तहत पिछले तीन वर्षों से Three-Star रैंकिंग बनाए हुए है। महापौर ने आशा जताई कि नागरिकों का सहयोग इसी तरह बना रहेगा और भविष्य में Water Plus और 5-Star रैंकिंग प्राप्त करने की दिशा में भी नगर निगम प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed