सामूहिक सहयोग से ऐतिहासिक बना कटनी का दशहरा चल समारोह बारिश भी न रोक सकी उत्साह की लहर, आयोजन समिति ने सभी को धन्यवाद दिया

0

सामूहिक सहयोग से ऐतिहासिक बना कटनी का दशहरा चल समारोह बारिश भी न रोक सकी उत्साह की लहर, आयोजन समिति ने सभी को धन्यवाद दिया
कटनी।। ऐतिहासिक दशहरा चल समारोह को भव्य और गरिमामय स्वरूप देने में सफल रही कटनी दशहरा महोत्सव समिति ने समस्त सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट किया है। समिति की ओर से बताया गया कि इस वर्ष भी विभिन्न दुर्गा समितियों को एकजुट कर दशहरे का आयोजन सद्भाव एवं उत्साह के वातावरण में संपन्न कराया गया।
समिति ने जानकारी दी कि चल समारोह की शुरुआत ठीक शाम 7 बजे पुजारी जी द्वारा महाआरती के साथ श्री बजरंगबली मंदिर से हुई। बारिश और छुटपुट कारणों से कुछ देर जरूर हुई, लेकिन समितियों के उमंग और श्रद्धा को मौसम भी डिगा नहीं सका। इस बार पहली बार स्टूडियो बनाकर यूट्यूब चैनल के माध्यम से पूरे जुलूस का सीधा प्रसारण किया गया, जिससे घर बैठे कटनी ही नहीं बल्कि अन्य शहरों के लोगों ने भी समारोह का आनंद लिया और इसे सराहा।
दशहरा महोत्सव समिति ने बताया कि एक माह पूर्व से ही दुर्गा समितियों और प्रशासनिक अमले के साथ समन्वय स्थापित कर रूपरेखा तैयार की गई थी। समिति ने कहा कि सभी विसंगतियों और कमियों का समाधान धीरे-धीरे संभव है, रातों-रात सुधार नहीं हो सकता, लेकिन इस वर्ष का आयोजन सामूहिक सहयोग से ऐतिहासिक बना।
आयोजन समिति ने दुर्गोत्सव समितियों, जिला एवं पुलिस प्रशासन, राजस्व विभाग, नगर निगम, विसर्जन कुंड एवं MPEB के अधिकारी-कर्मचारियों, सफाई कर्मियों, निर्णायक मंडल, मीडिया प्रतिनिधियों, लाइव स्टूडियो टीम और सभी संरक्षकों का हृदय से आभार व्यक्त किया। समिति ने कहा कि आप सभी के सहयोग से ही दशहरा चल समारोह निर्विघ्न, सफल और भव्य रूप से संपन्न हो सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed