शासकीय जिला चिकित्सालय में कायाकल्प टीम का निरीक्षण, व्यवस्थाओं की परखी गई हकीकत

0

शासकीय जिला चिकित्सालय में कायाकल्प टीम का निरीक्षण, व्यवस्थाओं की परखी गई हकीकत
कटनी। शासकीय जिला चिकित्सालय कटनी में केंद्र एवं राज्य शासन की महत्वाकांक्षी कायाकल्प योजना के अंतर्गत बाह्य मूल्यांकन External Assessment हेतु कायाकल्प टीम ने विस्तृत निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य अस्पताल में उपलब्ध स्वच्छता, प्रबंधन, आधारभूत संरचना, रोगी सुविधाओं एवं गुणवत्ता मानकों की वास्तविक स्थिति का आकलन करना रहा। कायाकल्प योजना के तहत प्रतिवर्ष अस्पतालों का मूल्यांकन कर उन्हें निर्धारित अंकों के आधार पर रैंकिंग दी जाती है तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अस्पतालों को कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित किया जाता है।
निरीक्षण दल में मुख्य रूप से डॉ. आदर्श बिश्नोई एक्सटर्नल असेसर, CHC पाटन, जबलपुर एवं डॉ. शिखा गर्ग जिला क्वालिटी मैनेजर, जबलपुर शामिल रहीं। टीम के साथ अन्य तकनीकी व गुणवत्ता विशेषज्ञ भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान टीम ने जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा एवं उनकी टीम के साथ अस्पताल के विभिन्न वार्डों, ओपीडी, इमरजेंसी, प्रसूति कक्ष, लेबर रूम, ऑपरेशन थिएटर, लैब, दवा वितरण केंद्र, शौचालय, बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन, पेयजल व्यवस्था, साफ-सफाई, रिकॉर्ड संधारण तथा बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम का गहन अवलोकन किया।
कायाकल्प मूल्यांकन प्रक्रिया के तहत प्रथम चरण में निकटवर्ती संस्थाओं के माध्यम से प्रारंभिक आकलन किया जाता है, जबकि वर्तमान निरीक्षण बाह्य मूल्यांकन का हिस्सा रहा। इस प्रक्रिया में लगभग 400 से 500 अंकों के निर्धारित मानकों पर अस्पताल की परफॉर्मेंस को परखा जाता है। इन बिंदुओं में स्वच्छता, संक्रमण नियंत्रण, मरीजों की सुरक्षा, सुविधा प्रबंधन, पर्यावरण अनुकूल व्यवस्थाएं तथा स्टाफ की कार्यप्रणाली शामिल रहती है। प्राप्त अंकों के आधार पर अस्पताल की राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर रैंकिंग तय होती है।
निरीक्षण के दौरान टीम ने जहां एक ओर अस्पताल में उपलब्ध व्यवस्थाओं, स्टाफ के सहयोग और कुछ सकारात्मक प्रयासों की सराहना की, वहीं दूसरी ओर कुछ कमियों एवं सुधार योग्य बिंदुओं को भी चिन्हित किया। टीम ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित मानकों के अनुरूप कमियों को शीघ्र दूर किया जाए, ताकि मरीजों को बेहतर, सुरक्षित एवं स्वच्छ स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जा सकें। विशेष रूप से साफ-सफाई की निरंतरता, वेस्ट मैनेजमेंट, साइनज व्यवस्था, मरीजों की सुविधा से जुड़े बिंदुओं तथा रिकॉर्ड में पारदर्शिता पर जोर दिया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा ने कहा कि कायाकल्प योजना से अस्पतालों में गुणवत्ता सुधार को नई दिशा मिली है। निरीक्षण के दौरान प्राप्त सुझावों पर गंभीरता से अमल किया जाएगा और सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि जिला चिकित्सालय आने वाले समय में बेहतर अंक अर्जित कर कायाकल्प अवार्ड की दौड़ में मजबूत दावेदारी प्रस्तुत करेगा। कुल मिलाकर, कायाकल्प टीम का यह निरीक्षण जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे आम मरीजों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed