NKJ थाना क्षेत्र में फिर चली चाकू, लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से लोग दहशत में ,पुलिस नें चंद घंटो में आरोपी को किया गिरफ्तार. आरोपी के विरुद्ध दर्ज है कई मामले

NKJ थाना क्षेत्र में फिर चली चाकू, लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से लोग दहशत में ,पुलिस नें चंद घंटो में आरोपी को किया गिरफ्तार. आरोपी के विरुद्ध दर्ज है कई मामले
कटनी।। NKJ थाना क्षेत्र के हिरवारा वार्ड नंबर 4 शनि मंदिर ज्योति किराना के पास के निवासियों नें ललित दहिया पिता केशव दहिया के साथ हुई चाकूबाजी की घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगा है। लगातार वारदात से इलाका दहल उठा। चर्चा हो रही है कि ऐसे शख्स के साथ चाकूबाजी की वारदात हुई, जिसका किसी से कभी कोई अदावत नहीं रहा है। वारदात बैखौफ बदमाश ने की है। इस वारदात के बाद लोगों ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। लोगों का कहना है कि बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं रह गया है। यही वजह है कि लगातार आम नागरिक बदमाशों के निशाने पर आ रहे हैं। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार NKJ थाना अंतर्गत हिरवारा वार्ड नंबर 4 निवासी ललित दाहिया पिता केशव दाहिया उम्र लगभग 26 वर्ष को गांव के ही एक मनीष यादव उर्फ़ गोलू नामक युवक नें शनि मंदिर ज्योति किराना के पास चाकू मारकर घायल कर दिया है, चाकू ललित के लेफ्ट कंधे पर लगी है घायल को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहाँ पर उसका उपचार जारी है। वही वारदात के बाद ग्रामीणों में काफ़ी आक्रोश है। घायल के परिजनों ने बताया कि युवक के द्वारा आए दिन गांव में विवाद किया जाता है जिसकी शिकायत कई बार पुलिस में की जा चुकी है.। वही पुलिस नें वारदात के चंद घंटो के बाद ही आरोपी को खोज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस नें बताया कि गिरफ्तार आरोपी के अपराध की लंबी फेहरिस्त है।