कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा रात्रि में पशु चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश : चार आरोपी गिरफ्तार

0

अनुपपुर । पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के निर्देशन में कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा शुक्रवार की रात्रि घर की सार में बंधे पशु को चोरी करके ले जाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
रिपोर्टकर्ता नितेश यादव पिता राम रतन यादव उम्र 36 साल निवासी पुरानी बस्ती, अनूपपुर के द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में शुक्रवार की रात्रि में रिपोर्ट दर्ज कराई गई की रात्रि में घर के अन्दर बनी सार में बंधा हुआ बैल कीमती 20, 000 रुपर्य कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 261/ 25 धारा 331 ( 4), 303( 2) और 3( 5) बी एन एस पंजीबद्ध किया गया।


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर इसरार मंसूरी एवं एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में टी. आई.कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन ने हमराह स्टाफ सहायक उपनिरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक शेख रसीद, गुपाल सिंह, आरक्षक अब्दुल कलीम एवं अमित यादव की टीम द्वारा रात्रि में ही चोरी गए बैल की पतासाजी की गई। पुलिस द्वारा अमरकंटक रोड पर जिला जेल के पास भगवान दीन यादव पिता प्यारे लाल यादव उम्र करीब 27 साल निवासी वार्ड नंबर 13 अनूपपुर, गोविंद लाल यादव पिता बुद्धू लाल यादव उम्र 35 साल निवासी ग्राम पीपरकुटा थाना करनपठार , वीर सिंह यादव पिता प्रधान यादव उम्र करीब 35 साल निवासी ग्राम देवरी दादर थाना राजेंद्रग्राम एवं फुल्लू लाल यादव पिता बखई यादव उम्र 40 साल निवासी ग्राम करपा थाना करनपठार को चोरी करके ले जा रहे बैल के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार उक्त आरोपियों से क्षेत्र में चोरी गए अन्य पशुओं के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed