क्षत्रीय सेवा समिति ने किया एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ राजनैतिक क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाले क्षत्रीयों का हुआ सम्मान

0

क्षत्रीय सेवा समिति ने किया एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ
राजनैतिक क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाले क्षत्रीयों का हुआ सम्मान


कटनी। समाज में सेवा भावना को जाग्रत करने व राजनैतिक प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए क्षत्रीय सेवा समिति कटनी द्वारा दद्दा धाम में सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यरूप रूप से समिति द्वारा समाज के लिए एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ कर एम्बुलेंस समाज को समर्पित की गई इस दौरान नगरीय क्षेत्र के अलावा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से आए क्षत्रीय परिवारों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए क्षत्रीय सेवा समिति के अध्यक्ष माधवेंद्र सिंह गौतम, सूर्य पाल सिंह सोलंकी, कोषाध्यक्ष दिव्यांक सिंह चौहान व मीडिया प्रभारी सुजीत सिंह बैस ने बताया की सेवा समिति की स्थापना समाज को एकजुट करते हुए समाज की प्रतिभाओं को हर सम्भव सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है, इसी क्रम में समिति द्वारा दद्दा धाम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस दौरान सुंदर कांड का पाठ, भजन संध्या के उपरांत समिति द्वारा प्रदान की गई एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा किया गया, क्षत्रीय सेवा समिति की एम्बुलेंस सेवा प्रारंभ कराने में गर्ग चौराहा निवासी संतोष सिंह चौहान सहित समस्त चौहान परिवार ने विशेष आर्थिक सहयोग के साथ मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विगत दिनों सम्पन्न हुए पंचायती चुनाओं में विजय प्राप्त करने वाले क्षत्रीयों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्यरूप रूप से संतोष सिंह चौहान, विशिष्ट अतिथि उदयराज सिंह चौहान,पूर्व विधायक सौरभ सिंह, जगदीश सिंह भदौरिया, शशांक सिंह चौहान, गणेश सिंह चौहान, जयवंत सिंह चौहान, शिवम सिंह चौहान, शैलेंद्र सिंह बघेल, राजेंद्र सिंह बघेल, रत्नेश प्रताप सिंह परिहार, सुरेंद्र सिंह, अनिल सिंह सेंगर, हरी सिंह भदौरिया, पुष्पेंद्र वर्धन सिंह, प्रकाश सिंह गौतम, विज्जू सोलंकी, प्रतिभा सिंह, रेखा सिंह गौतम, मनीष सिंह, शिवम सिंह सहित समाज के अन्य वरिष्ठ जनों व युवाओं की मौजूदगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *