कुठला पुलिस ने किया नकबजनी का खुलासा

0

कुठला पुलिस ने किया नकबजनी का खुलासा
कटनी।। लालता प्रसाद यादव निवासी साई मंदिर के पीछे इन्द्रानगर थाना कुठला द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि पिता का स्वर्गवास हो जाने से दिनांक 19/11/2024 को यह अपने पैतृक घर ग्राम विनायका चला गया था दिनांक 25/11/2024 के सुबह मोहल्ले वाले फोन करके घर खुला होने तथा चोरी होना बताये जिसके बाद घर आकर देखा तो दरवाजे का ताला तोड कर घर के अंदर रखी पलंगपेटी का ताला टूटा था जिसमें रखा एक मोबाईल टेक्नास्पार्क, मोबाइल एवं सोने चाँदी के आभूषण कुल कीमत 1,90,000 रुपये को को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है जिसकी रिपोर्ट पर थाना कुठला में अपराध क्रमांक 872/24 धारा 331(4),305(a) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया था। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन और मार्गदर्शन मे
थाना प्रभारी कुठला के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया घटना के 24 घण्टे के भीतर संदेही सूरज सिंह उर्फ रिंकू गोंड उर्फ उर्फ पन्नी से पूछताछ की गई जिसने अपने एक अन्य साथी बबलू उर्फ बबला केवट पिता इन्द्रभान केवट के साथ सूने घर में घुसकर चोरी की घटना घटित करना बताया तथा चोरी का कुछ सामान रेल्वे लाईन के किनारे रखना बताया था जिसे जप्त किया गया तथा आरोपी सूरज सिंह उर्फ रिंकू गोंड उर्फ उर्फ पन्नी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जो माननीय न्यायालय के आदेश से जेल भेज दिया गया। मामले के अन्य आरोपी एवं चोरी गए मसरुका की पता तलाश हेतु अलग अलग टीमें गठित की गई जो दिनांक 06/12/2024 को मामले के अन्य आरोपी बबलू उर्फ बबला निषाद निवासी आधारकाप मछलिया डेरा थाना एनकेजे को काफी मेहनत के बाद पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर अपने साथी रिंकू पन्नी के साथ चोरी की घटना घटित करना बताया तथा चोरी का सामान छत्तीसगढ़ रायगढ़ में अपनी बहिन के घर के पीछे छिपाकर रखना बताया था । जिसे छत्तीसगढ़ रायगढ़ जाकर बरामद किया गया । आरोपी आरोपी बबलू उर्फ बबला निषाद पिता इन्द्रभान निषाद निवासी आधारकाप मछलिया डेरा थाना एनकेजे को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेजा गया है ।उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में उप निरीक्षक के के सिंह, उप निरीक्षक विनोद सिंह, सहायक उप निरीक्षक श्याम नारायण सिंह, प्रधान आरक्षक रामेश्वर सिंह, अजय यादव, पुष्पेन्द्र त्रिपाठी एवं अन्य स्टाफ की मौजूदगी रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed