मकान मालिक ने मारपीट कर किरायेदार को निकाला बाहर
मासूम पुत्र के साथ दर-दर भटकने को मजबूर है शरद
उमरिया। मकान मालिक द्वारा दिए गए घर से सामान निकाल दिए जाने से युवक अपने पुत्र केव साथ दर दर भटकने को मजबूर हो गया है मामला बांधवगढ़ स्थित जंगल कुक रेस्टोरेंट का है जहाँ कुक रेस्टोरेंट जबलपुर निवासी शरद गुप्ता को उसके परिवार के साथ मकान मालिक ने घर से बहार निकाल दिया है। शरद गुप्ता ने बताया कि उसने करीब साल भर पर किराए में लिया था। अचानक मंगलवार सुबह मकान मालिक ने मेरे साथ मारपीट कि और पूरा सामान बाहर फेंक दिया इस घटना में मासूम पुत्र सहित पूरा परिवार परेशान है मकान मालिक की मानें तो घटना की जानकारी संबंधित पुलिस को भी दी गई लेकिन ३ दिन बीत जाने के बाद अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। मकान मालिक की गुंडागर्दी खुलेआम देखी जा रही है। मामले में किराएदार शरद गुप्ता की माने तो किराए में लेनदेन से पूर्व मकान मालिक से करीब ११ माह पहले किरायानामा बनाया गया था जो इस माह २ अक्टूबर को समाप्त हो गया समाप्त होने के बाद न तो मकान मालिक ने नया किरायानामा बनवाया और ना मकान खाली करने के लिए कोई बात कही। मंगलवार सुबह अचानक मकान मालिक सीधे मकान में पहुंचा और घर का पूरा सामान बाहर फेंकने लगा। सूत्रों के बताया अनुसार यह व्यवसाय तब तक नहीं होगा जब तक की अवधि पूरी नहीं हो जाती और अगले को आगाह कर दिया गया कि १५ दिन के अंदर आप अपनी व्यवस्था देख लो वा आपसी सहमति से होटल खोल भी सकते हैं जिसकी शिकायत फरियादी ने पुलिस अधीक्षक वह उमरिया जिले के संवेदनशील कलेक्टर महोदय के यहां की जा चुकी है अब देखना यह है कि पीडि़त परिवार को कब तक न्याय मिल पाता है। वही पूरे मामले में एसडीएम सिद्धार्थ पटेल का कहना है कि पंचनामा बनाकर विवादित होटल बंद करवा दिया गया है और यदि आपसी तालमेल है तो खोल भी सकते हैं