शहडोल।स्वर्गीय ऋषभ प्रताप सिंह स्मृति क्रिकेट फाइनल टूर्नामेंट बहगढ़ आयोजित किया गया फाइनल मैच में 2 टीमों ने हिस्सा लिया था फाइनल मैच के विजेता को आर.एल.सी.सी प्रथम विजेता को ट्रॉफी एवं 60000 के सम्मान से जनपद पंचायत बुढार अध्यक्ष उमा धुर्वे ,जिला पंचायत शहडोल सदस्य रामवती सिंह एवं जनपद पंचायत बुढ़ार सदस्य विनीता सिंह एवं सुरेश बहादुर सिंह रेंज अधिकारी जैतहरी के द्वारा पुरस्कार एवं ट्राफिक देकर विजेताओं का हर्षवर्धन किया इसी प्रकार एस.एस.सी सी बहगड़ उप विजेताओं को ट्रॉफी एवं 35000 संरक्षक क्रिकेट टीम बहगड़ के संयोजक श्री कमल भान सिंह एवं चंद्रभान सिंह जी सिंह स्पोटिंग क्रिकेट टीम बहगड़ के द्वारा दिया गया और क्रिकेट टीम खिलाड़ियों को हर्षवर्धन के तौर पर यह भी बोला गया कि यह दोनों टीम अपने बहगड़ का नाम और भी ऊंचा करते जाए आयोजक संतोष सिंह बहगड़ के द्वारा कई वर्षों से फाइनल टूर्नामेंट कराकर क्षेत्र का नाम एवं क्रिकेट के खिलाड़ियों का हर्षवर्धन करते रहते हैं जिसमें क्षेत्र के सभी नागरिक एवं क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।