लक्ष्मीनारायण महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत महोत्सव 10 से ग्राम हीरापुर कौडिय़ा में काली माता की मढिय़ा में होगा आयोज,कलश शोभायात्रा से होगा आगाज
लक्ष्मीनारायण महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत महोत्सव 10 से
ग्राम हीरापुर कौडिय़ा में काली माता की मढिय़ा में होगा आयोज,कलश शोभायात्रा से होगा आगाज
कटनी। अखिल कोटि ब्रह्मांडनायक भगवान श्री लक्ष्मीनारायण जी कृपा एवं मां भगवती काली माता आर्शीवाद से अनन्त श्री विभूषित स्वामी श्री वेंकटेशाचार्य जी महाराज के सानिध्य में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ आयोजन समिति द्वारा ग्राम हीरापुर कोडिय़ा स्थित मां काली माता की मढिय़ा में आगामी 10 मई से 17 मई तक श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे अनन्त श्री विभूषित स्वामी श्री वेंकटेशाचार्य जी महाराज भागवत कृपा निकुंज प्रमोदवन चित्रकूट धाम द्वारा प्रवचनों की अमृतवर्षा की जाएगी। धार्मिक आयोजन की शुरूआत कल 9 मई गुरुवार को 3.30 बजे कलश शोभायात्रा से होगी। कलश शोभायात्रा गांव का भ्रमण करते हुए आयोजन स्थल पहुंचेगी। इसी कड़ी में 10 मई शुक्रवार को प्रात: प्रायश्चित स्नान, पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश एवं प्रथम दिवस श्रीमद्भागवत महात्म कथा का वर्णन आसंदी से किया जाएगा। इसी तरह 11 मई शनिवार को मंडप पूजन, विविध पाठ, अग्नि स्थापन, हवन, मंगलाचरण कुंती, भीष्म स्तुति, परीक्षित जन्म, शुकदेव आगमन की कथा, 12 मई रविवार को विदुर चरित्र, कपिल उपाख्यान, जड़भरत चरित्र प्रहलाद चरित्र की कथा, 13 मई सोमवार को मन्वन्तरों की कथा, समुद्रमंथन, श्री राम जन्मोत्सव, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की कथा, 14 मई मंगलवार को बाललीलाए माखनचोरी, छप्पनभोग की कथा, 15 मई बुधवार को रासलीला, कंस उद्धार, श्रीकृष्ण रूकमणि मंगल महोत्सव की कथा, 16 मई गुरूवार को सुदामा चरित्र, धर्मोपदेश, कथा विश्राम, चढ़ोत्री 17 मई शुक्रवार को अष्ठम दिवस प्रात: 7 बजे से पूजन, हवन, पूर्णाहुति, विशाल भंडारा आयोजित किया गया है। कथा का समय सायं 4 बजे से रहेगा। श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ आयोजन समिति एवं समस्त ग्रामवासियों ने श्रद्धालुओं सेे आयोजन में पहुंचकर पुण्यलाभ अर्जित करने का आग्रह किया है।