उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर

बिरसिंहपुर पाली। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाली में तहसील विधिक साक्षरता शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पाली व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश प्रेमदीप शाह ने कहा किसी भी प्रकार की कानून संबंधी जानकारी एवं कानूनी सहायता के लिए नि: संकोच होकर कोई भी व्यक्ति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व तहशील विधिक सेवा प्राधिकरण में आ सकता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य है कि किसी भी व्यक्ति की परेशानी को हल करने का प्रयास करना। साथ ही व्यक्ति को कोर्ट की लंबी प्रक्रिया से मुक्त कर, उसके प्रकरण का त्वरित निराकरण करवाना, इस दौरान न्यायाधीश प्रेम दीप साह ने विद्यार्थियों, आमजनों, ग्रामीणों को विधक कानून, पाक्सो एक्ट, गुड टच-बैड टच, नालसा द्वारा लांच विधिक सहायता ऐप, हेल्प लाईन नंबर 15100, बच्चों का हेल्प लाईन नंबर 1098, नालसा संशोधित विनियम 2019, मीडिएशन, लीगल एड क्लिनिक, घरेलू हिंसा, हेल्प डेस्क, बालश्रम कानून, लैंगिक अपचार, संविधान के मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य, नि:शुल्क कानूनी सहायता व सलाह के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शिविर में पैरालीगल वालियंटर्स श्रीमती अनिता चोयल ने विधिक कानून, कोरोना एवं डेंगू से बचाव की जानकारी दी। उक्त शिविर में विधिक सेवा प्राधिकरण आशुतोष पटेल , पैरालीगल वालेंटियर प्रवीण तिवारी, शशि साहू, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य महेंद्र मिश्रा, एस.एन. द्विवेदी, मनोज द्विवेदी, संध्या सिंह, दीपक सिंह सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।