जमुआनी कला में तेंदुए की दस्तक, दहशत में ग्रामीण, रात 12 बजे पहुंचा वन अमला….. देखे वीडियो…. halehulchal.in पर……..

0

जमुआनी कला में तेंदुए की दस्तक, दहशत में ग्रामीण, रात 12 बजे पहुंचा वन अमला….. देखे वीडियो…. halehulchal.in पर…..
कटनी।। कटनी जिला अंतर्गत आने वाले जमुआनी मां शारदा गौशाला के समीप लगातार जंगली जानवर के आने की आहट को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल निर्मित है। इसकी सूचना देने पर विभागीय अधिकारी ग्रामीणों को उल्टे थाली बजाने, फटाके फोड़ने या अन्य ध्वनि या शोर करने की सलाह देते रहे बाद में मामले की गंभीरता बरतते हुए रात 12 बजे विगढ़ रेंजर विवेक जैन सदलबल पहुंचे। बताया गया कि कटनी वन परिक्षेत्र अंतर्गत जमुआनी के समीप स्थित गौशाला से संबंधित लोगों ने कटनी के वन विभाग अधिकारियों को सूचना दी कि क्षेत्र में तेंदुआ का विचरण हो रहा है जिससे गौशाला में कुछ अनहोनी हो सकती है। रात में वन अमले के साथ गौशाला संचालक शिव कुमार पटेल, नाकेदार अरविंद पाठक एवं गौ रक्षक आनंद तिवारी जिला अध्यक्ष अखिल भारत हिंदू महासभा मप्, अरविंद पाठक भी मौजूद रहे। सूचना पर विजयराघवगढ़ टीआई अरविंद चौबे भी सहयोगात्मक रवैया अपनाते हुए मौका मुआयना करने पहुंचे। रेंजर श्री जैन द्वारा क्षेत्र में तेंदुए की मौजूदगी होने पुष्टि की गई। ग्रामीणों ने गौशाला की बाउंड्री पर तेंदुआ को चहलकदमी करते देखा। वन अमले ने जानवर से छेड़खानी न की सलाह देते हुए ग्रामीणों को सावधानी बरतने कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed