बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज में लिफ्ट बंद, मरीजों की परेशानी बढ़ी

0
गंदगी और अव्यवस्थाओं से बिगड़ी हालात
शहडोल। बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीज और उनके परिजन इन दिनों भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। अस्पताल की मुख्य लिफ्ट पिछले कई दिनों से बंद पड़ी है, जिसके चलते गंभीर मरीजों को स्ट्रेचर और व्हीलचेयर से ऊपर-नीचे ले जाना मुश्किल हो गया है। परिजनों को मरीजों को सीढ़ियों से ले जाने की मजबूरी झेलनी पड़ रही है, जिससे हालात और बिगड़ रहे हैं।
लिफ्ट की खराबी का असर खासकर बुजुर्ग, दिव्यांग और गंभीर रोगियों पर सबसे ज्यादा पड़ रहा है। कई मामलों में मरीजों को इलाज के लिए समय पर वार्ड या जांच कक्ष तक पहुंचाना चुनौती बन गया है।
गंदगी और बदबू से माहौल अस्वच्छ
अस्पताल परिसर में गंदगी का अंबार है। वार्डों के बाहर और गलियारों में कचरा फैला हुआ है। शौचालयों की हालत बेहद खराब है, जहां साफ-सफाई का नामोनिशान नहीं है। मरीजों और परिजनों का कहना है कि बदबू और अस्वच्छ माहौल में इलाज कराना मजबूरी है।

लिफ्ट बंद होने से लेकर गंदगी, पानी की किल्लत और जरूरी सुविधाओं की कमी ये सभी समस्याएं बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही हैं। मरीजों और परिजनों की मांग है कि इन समस्याओं का समाधान तत्काल किया जाए, ताकि गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को राहत मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *